36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला पत्रकार संघ का गठन

जिला पत्रकार संघ का गठन ट्रेड यूनियन नेता जटा शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक परवेज अध्यक्ष व अमित बने सचिव कार्यकारिणी का भी हुआ गठन, सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से हुआ चुनाव फोटो-7- बैठक में उपस्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये पत्रकार प्रतिनिधि, अररियाजिले में कार्यरत मीडिया कर्मियों ने रविवार को […]

जिला पत्रकार संघ का गठन ट्रेड यूनियन नेता जटा शंकर सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक परवेज अध्यक्ष व अमित बने सचिव कार्यकारिणी का भी हुआ गठन, सभी पदों के लिए सर्वसम्मति से हुआ चुनाव फोटो-7- बैठक में उपस्थित जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये पत्रकार प्रतिनिधि, अररियाजिले में कार्यरत मीडिया कर्मियों ने रविवार को बैठक कर जिला पत्रकार संघ का गठन किया. जिला अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ भवन में हुई बैठक की अध्यक्षता कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष सह ट्रेड यूनियन समन्वय समिति के जिला संयोजक जटा शंकर सिंह ने की. कर्मचारी महासंघ के जिला मंत्री सुभाष चंद्र झा व अरुण यादव अतिथि के रूप में मौजूद थे. बैठक के दौरान मीडिया कर्मियों की राय व सुझाव के आलोक में जिला पत्रकार संघ, अररिया के गठन पर सहमति बनी. साथ ही जटा शंकर सिंह को संघ का संरक्षक चुना गया. इस अवसर पर सर्वसम्मति से संघ के सभी पदों के लिए चयन का निर्णय लिया गया. आम सहमति के आधार पर परवेज आलम को संघ का जिलाध्यक्ष व अमित कुमार अमन को सचिव चुना गया. अमरेंद्र कुमार व राकेश कुमार उर्फ मंटु भगत उपाध्यक्ष चुने गये.पंकज रंजीत व पंकज झा को संयुक्त सचिव चुना गया. पत्रकार लक्ष्मी प्रसाद नायक को लीगल एडवाइजर सह कोषाध्यक्ष बनाया गया. तय पाया कि कार्यकारिणी में प्रभात खबर, दैनिक जागरण, हिंदुस्तान व उर्दू रोजनामा सहारा के ब्यूरो प्रभारी पदेन सदस्य होंगे. जिला कार्यकारिणी में जिन अन्य मीडिया कर्मियों को शामिल किया गया उनमें ज्योतिष कुमार झा, कलीमुद्दीन, मंटु कुमार, अनिल झा, शंकर झा, मुर्शिद रजा, अरुण कुमार, राजीव कुमार उर्फ पप्पू सिंह, संतोष कुमार शामिल हैं. कर्मचारी संघ के नेता सुभाष झा व अरुण यादव को परामर्श समिति का आमंत्रित सदस्य चुना गया. पत्रकारों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए सभाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि पत्रकारिता एक बहुत जिम्मेदारी का काम है. मीडिया कर्मी समाज हित में अपना जीवन समर्पित करते हैं. इस अवसर पर जिले भर के चार दर्जन से अधिक मीडिया कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें