पार्कों की दुर्दशा देख बिफरे डीएम फोटो 2 केएसएन 17निर्देश देते डीएम पंकज दीक्षित व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज किसी भी सुंदर शहर का दिल वहां का पार्क होता है. इसी सोच के साथ किशनगंज के पार्कों का हाल जानने के लिए जिला पदाधिकारी कारगिल शहीद पार्क एवं बुद्धा पार्क पहुंचे तो वहां उन्हें निराशा ही हाथ लगी. बुद्धा पार्क में जहां तहां गंदगी फैली थी. हर तरफ कचरा ही कचरा नजर आ रहा था. सड़क के फुटपाथ के तरह भुजा वाले व गोलगप्पे वाले अपना ठेला लगाये हुए थे. शौचालय में कुत्ते का पिल्ला मरा पड़ा था. पार्क में लगे पेड़ पौधे देखरेख के अभाव में जंगल का शक्ल इस्तेपार कर लिया था. फ्राउनटेन का सिर्फ ढांचा बचा हुआ था और उसके गड्ढे में गंदा पानी व कचरा भरा हुआ था. जिलाधिकारी बुद्धा पार्क की यह हालात देख पार्क के संवेदक को जमकर फटकार लगाया. उन्होंने कहा कि सिर्फ पैसे की वसूली के लिए यह पार्क तुम्हें नहंी दिया गया है. मौके पर मौजूद नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार पर भी विफरते हुए उन्हें पार्क की स्थिति सुधारने एवं सप्ताह में एक बार पार्क का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. वहीं जंगल एवं जीर्णशीर्ण अवस्था में पहुंच चुके कारगिल पार्क के निरीक्षण के क्रम में नप कार्यपालक पदाधिकारी ने डीएम को बताया कि अटल नवीकरण व शहरी परिवर्तन मिशन के तहत पार्क को सुंदर बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर विभाग को भेजा गया है. उक्त योजना की स्वीकृति प्राप्त होते ही पार्क को सुंदर व आकर्षक बना दिया जायेगा. डीएम श्री दीक्षित ने कारगिल पार्क के छोटे से भूभाग में मेरेज हॉल के प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने के लिए अग्रतर कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि यहां मैरेज हॉल होने से पार्क का महत्व बढ़ जायेगा और इनका रख रखाव भी बेहतर ढंग से हो सकेगा. इस मौके पर एसडीओ शफीक आलम, नप कार्यपालक पदाधिकारी विनोद कुमार, डीपीआरओ सह वरीय उपसमाहर्ता मनीष कुमार के अलावे अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पार्कों की दुर्दशा देख बिफरे डीएम
पार्कों की दुर्दशा देख बिफरे डीएम फोटो 2 केएसएन 17निर्देश देते डीएम पंकज दीक्षित व अन्य प्रतिनिधि, किशनगंज किसी भी सुंदर शहर का दिल वहां का पार्क होता है. इसी सोच के साथ किशनगंज के पार्कों का हाल जानने के लिए जिला पदाधिकारी कारगिल शहीद पार्क एवं बुद्धा पार्क पहुंचे तो वहां उन्हें निराशा ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement