28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन से फरार कैदी पुन: चढ़ा पुलिस के हत्थे

ट्रेन से फरार कैदी पुन: चढ़ा पुलिस के हत्थे फोटो 29 केएसएन 10गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एसपी राजीव रंजन व अन्य प्रतिनिधि किशनगंजदिल्ली आनंद बिहार रेल थाना में दर्ज नशा खुरानी मामले में पेशी के लिए स्थानीय मंडल कारा में बंद कैदी के वापसी के क्रम में गत बुधवार को फरार हो जाने के […]

ट्रेन से फरार कैदी पुन: चढ़ा पुलिस के हत्थे फोटो 29 केएसएन 10गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एसपी राजीव रंजन व अन्य प्रतिनिधि किशनगंजदिल्ली आनंद बिहार रेल थाना में दर्ज नशा खुरानी मामले में पेशी के लिए स्थानीय मंडल कारा में बंद कैदी के वापसी के क्रम में गत बुधवार को फरार हो जाने के बाद जिले की बहादुरगंज पुलिस ने उसे मंगलवार को गुप्त सूचना पर बहादुरगंज स्थित रेड लाइट एरिया से पुन: गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि गिरफ्तार कुतुब अली पिता तैयब अली, शीशाबाड़ी, पौआखाली निवासी का लंबी आपराधिक इतिहास रहा है तथा वह नशा खुरानी गिरोह का सक्रिय सदस्य भी है. उन्होंने बताया कि कुतुब अली रेल पुलिस के लिए सरदर्द बन गया था. एनजेपी से लेकर दिल्ली तक की पुलिस उसे तलाश कर रही थी. हालांकि गत दो मई को जिले की बहादुरगंज पुलिस ने उसे कांड संख्या 133/15 के तहत पर्याप्त साक्ष्य के साथ गिरफ्तार कर भादवि की धारा 328, 329, 411 के तहत जेल भेज दिया गया था. दिल्ली आनंद बिहार रेल थाना पुलिस नशा खुरानी के एक अन्य मामले 31/12 की जांच के क्रम में किशनगंज पहुंची आनंद बिहार रेल थाना पुलिस ने कुतुब अली को रिमांड पर ले लिया था तथा स्थानीय पुलिस के सअनि विजय सिंह के नेतृत्व में गठित स्कार्ट पार्टी के साथ दिल्ली रवाना हो गयी थी. जहां दिल्ली शहादरा स्थित कडकडडुम्मा न्यायालय में अपर सत्र न्यायाधीश रविंद्र जहुजा की अदालत में पेशी के उपरांत गत 18 दिसंबर को गरीब नवाज एक्सप्रेस से वापस किशनगंज लौटनेे के क्रम में पसराहा के निकट वह स्कार्ट पार्टी के जवानों को चकमा देकर फरार हो गया था तथा स्कार्ट पार्टी के द्वारा महेशखुंट रेल थाना में मामले की प्राथमिकी दर्ज करा दी थी. हालांकि घटना के पश्चात ही एसपी राजीव रंजन ने एस्कार्ट पार्टी में शामिल एएसआई विजय सिंह, हवलदार ब्रह्मदेव यादव सहित सिपाही गणेश मंडल, सहेंद्र राम व सुनील कुमार को निलंबित कर दिया था तथा जिला पुलिस को फरार अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दे दिया था. श्री रंजन ने बताया कि गिरफ्तार कुतुब अली के विरुद्ध पुलिस हिरासत से फरार होने का अतिरिक्त मामला चलाया जायेगा तथा उसे कठिन से कठिन सजा दी जायेगी. इंसेट में बहादुरगंज पुलिस ने शातिर अपराधी को धर दबोचा प्रतिनिधि बहादुरगंज(किशनगंज)पुलिस अभिरक्षा में दिल्ली से किशनगंज आने के क्रम में पसराहा खगडि़या स्टेशन के पास चलती ट्रेन गरीब नवाज एक्सप्रेस से फरार कैदी आखिरकार बीते सोमवार की रात्रि बहादुरगंज पुलिस के हत्थे चढ़ गया. बहादुरगंज थानाध्यक्ष सज्जाद हुसैन ने गुप्त सूचना के आधार पर बेहद ही चालाकी दिखाते हुए अपने पुलिस पदाधिकारी व बल के साथ उक्त शातिर फरार कैदी कुतुब अली को यहां चीकाबाड़ी गांव से धर दबोचा. गिरफ्तारी के वक्त शातिर कैदी अपने निकट संबंधी साढू के चीकाबाड़ी गांव स्थित घर पर ठहरा था. हालांकि कुतुब पौआखाली थाना क्षेत्र के शीशगाछी गांव का निवासी बताया जाता है. गौरतलब है कि बीते 23 दिसंबर को ही पुलिस अभिरक्षा में गरीब नवाज एक्सप्रेस पर सवार होकर दिल्ली से किशनगंज आ रहे कुतुबअली शौच का बहाना बता कर पसराहा स्टेशन पर खुल चुकी ट्रेन गरीब नवाज से कूद कर फरार हो गया था. कुतुब को दिल्ली के किसी न्यायालय में पेशी के बाद किशनगंज वापस लाया जा रहा था. जिस पर किशनगंज थाना कांड संख्या 31/12 तथा 133/15 में संगीन आपराधिक कांड संख्या दर्ज है. तभी तो पुलिस अभिरक्षा में फरार के इस प्रकरण में स्कार्ट पार्टी के अधिकारी सहित कुल पांच पुलिस कर्मी पर विभागीय गाज भी गिरी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें