अररिया : तेरापंथ भवन में शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. तेरापंथ भवन परिसर में विजय जैन, सचिन दुग्गड़, राजू जैन ने बताया कि रात्रि प्रहरी लक्ष्मी प्रसाद अन्य दिनों की तरह की तरह भवन में उत्तरी भाग में ग्रिल बंद कर […]
अररिया : तेरापंथ भवन में शनिवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. सूचना पर नगर थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. तेरापंथ भवन परिसर में विजय जैन, सचिन दुग्गड़, राजू जैन ने बताया कि रात्रि प्रहरी लक्ष्मी प्रसाद अन्य दिनों की तरह की तरह भवन में उत्तरी भाग में ग्रिल बंद कर सोया हुआ था.
अज्ञात अपराधियों ने ग्रिल खोल कर दो जगहों पर लगा दो मोटर व दो गैस सिलेंडर चोरी कर ले चला गया. इस दौरान जेनेरेटर सेट को भी खोलने का प्रयास अपराधियों ने किया. लेकिन जेनेरेटर नहीं ले जा पाया.
हालांकि जेनेरेटर को नुकसान पहुंचाया गया है. सूचना पर नगर थाना के एसआइ मैनेजर राय रविवार को घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया. उन्होंने संदेह व्यक्त किया कि परिसर के दक्षिण दीवार तड़प कर अपराधी परिसर में प्रवेश किया था. बताया गया कि नगर थाना में आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन में पुलिस जुट गयी है.