36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेती की नयी तकनीक अपनाएं किसान : डीएम

खेती की नयी तकनीक अपनाएं किसान : डीएम फोटो 26 केएसएन 12कृषि यांत्रिक मेले में डीएम को बुके प्रदान करते जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजसरकार का उद्देश्य है कम खर्च में अधिक पैदावार हो जिससे किसान लाभान्वित हों. इसके लिए किसानों को नयी तकनीक से कृषि करनी होगी. उक्त बातें जिलाधिकारी […]

खेती की नयी तकनीक अपनाएं किसान : डीएम फोटो 26 केएसएन 12कृषि यांत्रिक मेले में डीएम को बुके प्रदान करते जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजसरकार का उद्देश्य है कम खर्च में अधिक पैदावार हो जिससे किसान लाभान्वित हों. इसके लिए किसानों को नयी तकनीक से कृषि करनी होगी. उक्त बातें जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कही. शनिवार को खगड़ा हवाई अड्डा के समीप स्थित जिला कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित कृषि यांत्रिकरण सह उपादान मेला का उद्घाटन करने के उपरांत किसानों को संबोधित करते हुए डीएम श्री दीक्षित ने कहा कि किसान अन्न दाता होते हैं. आपके द्वारा उत्पादन किये हुए अन्न ही हम खाते हैं. किसान समृद्ध होगा तभी देश समृद्ध होगा. उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से कैसे कृषि किया जाये, आधुनिक तकनीक से कृषि करने के लिए कौन कौन से यंत्र है और सरकार की कौन कौन सी योजनाओं से आप लाभान्वित हो सकते है यह तीन चीजों की जानकारी आवश्यक है. इसलिए इस तरह का आयोजन सरकार एवं विभाग द्वारा किया जाता है. उन्होंने जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मेले में सभी किसान सलाहकार, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं जिला कृषि पदाधिकारी का नंबर जरूर बोर्ड पर लिखवायें. उन्होंने किसानों से कहा कि आपको यदि किसी भी तरह की समस्या या जानकारी लेनी हो तो पहले किसान सलाहकार को फोन करें. यदि वे नहीं सुनते है तो प्रखंड कृषि पदाधिकारी और वे नहीं सुने तो जिला कृषि पदाधिकारी को फोन करें. इसके बावजूद भी यदि आपको समस्या का निदान नहीं होता है तो आप सीधे मुझे फोन कर सकते है. उन्होंने एक स्वर में कृषि पदाधिकारियों को चेताते हुए कहा कि हमारे पदाधिकारी व कर्मी लोग अच्छे है उन्हें उम्मीद है कि उन तक फोन करने की आवश्यकता किसानों को नहीं होगी. किसानों को संबोधित करे हुए जिला कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार यादव ने कहा कि सरकार के नये नियम के अनुसार अनुदान प्राप्त करने के लिए यह जरूरी नहीं की आप मेले में ही कृषि यंत्र की खरीदारी करें. उन्होंने बताया कि किसान को जहां भी मूल्य एवं अन्य तरीकों से सुविधा है वे वहां यंत्र खरीद सकते है. लेकिन खरीदारी का पक्का बिल होना आवश्यक है तभी उन्हें अनुदान प्राप्त हो सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें