27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला में बेच गये एक करोड़ से ज्यादा के कृषि यंत्र

अररिया : जिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि यांत्रिकी करण मेले में अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्रों की खरीदारी के प्रति किसानों का जबरदस्त उत्साह दिखा. तीन दिवसीय मेला में करीब एक करोड़ 11 लाख रुपये के कृषि यंत्र विभाग द्वारा बेचे गये. कृषि यंत्रों के बिक्री के लिहाज से मेला का तीसरा […]

अररिया : जिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषि यांत्रिकी करण मेले में अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्रों की खरीदारी के प्रति किसानों का जबरदस्त उत्साह दिखा. तीन दिवसीय मेला में करीब एक करोड़ 11 लाख रुपये के कृषि यंत्र विभाग द्वारा बेचे गये. कृषि यंत्रों के बिक्री के लिहाज से मेला का तीसरा दिन काफी खास रहा.

मेला के तीसरे और अंतिम दिन करीब 47 लाख 85 हजार के कृषि यंत्र बेचे गये. मेला के पहले दिन 22 लाख 26 हजार व दूसरे दिन करीब 36 लाख 86 हजार के कृषि यंत्रों की बिकवाली की गयी थी. जानकारी मुताबिक इस मेला के लिए जिले को एक करोड़ 25 लाख के सब्सिडी युक्त कृषि यंत्रों की बिक्री का लक्ष्य हासिल था.

इस लिहाज से विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य से 16 लाख पीछे रह गया. हर बार की तरह इस बार भी मेला में जिले के किसानों ने पारंपरिक कृषि यंत्रों की खरीदारी के प्रति अपनी रुचि दिखायी. मेला के शुरुआती दो दिनों में ही 130 पंपसेट और 21 ट्रैक्टर की बिक्री की गयी. इसके अलावा जीरो टिलेज, चारा कटर,

रोटावेटर और सिंचाई में प्रयुक्त पाइप की मांग मेले में ज्यादा दिखी. मिली जानकारी मुताबिक मेला के माध्यम से जिले के कुल 1153 किसानों को अनुदानित मूल्य पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जा सका. मेला के आखिरी दिन कृषि यंत्रों की खरीदारी के प्रति किसानों में जबरदस्त उत्साह दिखा. तीसरे दिन कुल 534 किसानों ने मेला में विभिन्न यंत्रों की खरीदारी की. मेला के पहले दिन 246 व दूसरे दिन 373 किसानों ने मेला का लाभ उठाया.

मेला की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए डीएओ इंद्रजीत सिंह ने क्षेत्र के किसानों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया. डीएओ ने कहा कि विभाग जल्द ही पुन: मेला का आयोजन कर किसानों के मांग के अनुरूप उन्हें कृषि यंत्र उपलब्ध कराने का प्रयास करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें