36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसए के तकनीकी पर्यवेक्षक को किया गया पदमुक्त –

एसएसए के तकनीकी पर्यवेक्षक को किया गया पदमुक्त – तकनीकी पर्यवेक्षक के खिलाफ लगाये गये थे कई गंभीर आरोप प्रतिनिधि, अररिया सर्वशिक्षा अभियान में कार्यरत तकनीकी पर्यवेक्षक विपिन कुमार को पद मुक्त कर दिया गया है. इनके विरुद्ध काम में अनियमितता, वरीय पदाधिकारी का आदेश का पालन नहीं करना, मापी पुस्तिका का ससमय पर संधारण […]

एसएसए के तकनीकी पर्यवेक्षक को किया गया पदमुक्त – तकनीकी पर्यवेक्षक के खिलाफ लगाये गये थे कई गंभीर आरोप प्रतिनिधि, अररिया सर्वशिक्षा अभियान में कार्यरत तकनीकी पर्यवेक्षक विपिन कुमार को पद मुक्त कर दिया गया है. इनके विरुद्ध काम में अनियमितता, वरीय पदाधिकारी का आदेश का पालन नहीं करना, मापी पुस्तिका का ससमय पर संधारण नहीं किया जाना, पदाधिकारी द्वारा दिये गये आदेश का पालन नहीं करना, तीन प्रखंडों में असैनिक निर्माण कार्य का समायोजन नहीं किया जाना तथा भौतिक निरीक्षण में कार्यों में गुणवत्ता का अभाव पाये जाने का आरोप था. नौ दिसंबर 2015 को एसएसए में डीइओ फैयाजुर्रहमान की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षात्मक बैठक के बाद तकनीकी पर्यवेक्षक श्री कुमार को एक सप्ताह की मोहलत देकर ससमय मापी पुस्तिका का संधारण करने का निर्देश दिया गया था. इसके बावजूद उन्होंने वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना करते हुए मापी पुस्तिका का संधारण नहीं किया. श्री कुमार के जिम्मे कुर्साकांटा, जोकीहाट व अररिया प्रखंड का प्रभार था. एसएसए डीपीओ अर्ब्दुज्जाक ने तकनीकी पर्यवेक्षक को उनके पद से मुक्त करते हुए तीन दिन के अंदर तीन प्रखंडों का मापी पुस्तिका का प्रभार संबंधित प्रखंड के कनीय अभियंता को सौंपने का निर्देश दिया है. कहते हैं एसएसए के डीपीओ एसएसए डीपीओ अब्दुर्रज्जाक ने बताया कि तकनीकी पर्यवेक्षक विपिन कुमार को पद मुक्त कर दिया गया है. वे कार्य में काफी लापरवाही बरत रहे थे. मनमाने रूप से कार्य करते थे. कई बार उसे स्मार भी किया गया परंतु अपने आदत से बाज नहीं आ रहे थे. डीइओ के निर्देश पर उन्हें पद मुक्त किया गया. इसकी सूचना डीएम को दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें