गोलछा ग्रुप के ठिकानों पर आयकर का छापामारी दूसरे दिन भी जारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज गोलछा ग्रुप के सभी ठिकानों पर बुधवार को भी आयकर विभाग का छापा दूसरे दिन भी जारी रहा. बताया जाता है कि आयकर विभाग ने गोलछा ग्रुप के फारबिसगंज सहित कोलकाता के सभी आधा दर्जन ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की. छापेमारी का नेतृत्व आयकर उपनिदेशक भागलपुर के अन्वेषण ब्यूरो मनीष कुमार झा कर रहे हैं. जबकि आयकर उपनिदेशक अन्वेषण ब्यूरो रांची (झारखंड) रंजीत कुमार मधुकर, मधु मालती घोष, मयंक मिश्रा, रांची आयकर विभाग के अधिकारी सुजीत दास गुप्ता, आइटीओ कुमार रविभूषण सहित पुलिस पदाधिकारी जवान व महिला पुलिस बल पदाधिकारी भी शामिल है. आयकर विभाग के अधिकारियों ने मूलचंद गोलछा के गोलछा ग्रुप के गोलछा रोड स्थित आवासीय परिसर मेसर्स गोलछा उद्योग, जुम्मन चौक स्थित फ्लावर मिल सहित कोलकाता के भी ठिकानों पर एक ही समय एक साथ छापेमारी कर जांच अभियान में जुटे. जो जांच प्रक्रिया बुधवार की देर शाम तक जारी रहा. जानकारों के मुताबिक आयकर अधिकारियों ने खाता संधारण, स्टॉक पंजी, बैंक के कागजात, संपत्ति के कागजातों सहित अन्य व्यापारिक दस्तावेजों की जांच बारीकी से करने में जुटे हैं. जहां एक ओर मंगलवार से आयकर विभाग की छापेमारी से स्थानीय व्यवसायियों में हड़कंप मचा है. वहीं लोग इस बात को जानने के लिए भी बेताब दिख रहे हैं कि आखिर आयकर विभाग के छापेमारी में उन्हें क्या सामने आया. बहरहाल आयकर अधिकारियों की आने तो यह छापेमारी बुधवार की रात तक निरंतर जारी रहेगा.
BREAKING NEWS
गोलछा ग्रुप के ठिकानों पर आयकर का छापामारी दूसरे दिन भी जारी
गोलछा ग्रुप के ठिकानों पर आयकर का छापामारी दूसरे दिन भी जारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज गोलछा ग्रुप के सभी ठिकानों पर बुधवार को भी आयकर विभाग का छापा दूसरे दिन भी जारी रहा. बताया जाता है कि आयकर विभाग ने गोलछा ग्रुप के फारबिसगंज सहित कोलकाता के सभी आधा दर्जन ठिकाने पर एक साथ छापेमारी की. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement