27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिभा को निखारने की जरूरत : इकबाल

प्रतिभा को निखारने की जरूरत : इकबाल फोटो 23 केएसएन 9विजेता टीम को कप प्रदान करते दानिश इकबाल व अन्य.एनबीसीसी अलता किक्रेट टीम ने कप पर जमाया कब्जाप्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीकोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर पंचायत अंतर्गत अलता खेल मैदान में स्थानीय क्रिकेट टीम एनबीसीसी अलता द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुल आठ टीमों […]

प्रतिभा को निखारने की जरूरत : इकबाल फोटो 23 केएसएन 9विजेता टीम को कप प्रदान करते दानिश इकबाल व अन्य.एनबीसीसी अलता किक्रेट टीम ने कप पर जमाया कब्जाप्रतिनिधि, कन्हैयाबाड़ीकोचाधामन प्रखंड क्षेत्र के कमलपुर पंचायत अंतर्गत अलता खेल मैदान में स्थानीय क्रिकेट टीम एनबीसीसी अलता द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कुल आठ टीमों ने भाग लिया़ फाइनल मैच में एनबीसीसी अलता और हल्दीखोड़ा की टीम के बीच खेला गया. एनबीसीसी अलता की टीम ने जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमा लिया. पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दानिश इकबाल विजेता टीम को कप प्रदान किया़ इससे पूर्व श्री इकबाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न सिर्फ आप को चुस्त-दुरुस्त बनाता है, बल्कि अनुशासन का भी पाठ पढ़ता है़ मौके पर आये मो जुलकरनैन, दिलशाद गनी, मो सरज्जमा आदि ने भी सभा को संबोधित किया़ कार्यक्रम संचालक मो गुफरान, मो टिंकू, नितेश कुमार, संतोष कुमार, मो सद्दाम, सलमान, मो एहरार, मो आसिफ, दिलगुजाज, मो समसी उदघोषक अबु बकर, अजय कुमार, पप्पू, अंपायर मो तारीक अनवर, बाबूल रशीद ने खेल व कार्यक्रम समाप्ति तक लगे रहे़ दर्शकों में मो जाहिदुर्रहमान, दिलीप कुमार, नौशाद, मो नक्की, राजा आदि सैकड़ों की संख्या में दर्शक व खिलाड़ी मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें