जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को किया सजग- मिशन इंद्रधनुष, मातृ व शिशु स्वास्थ्य पर परिचर्चा -मध्य विद्यालय गीतवास में हुआ आयोजन–लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर फोटो: 4 -मौके पर मौजूद अतिथि प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय गीतवास परिसर में बुधवार को मिशन इंद्रधनुष तथा मातृ व शिशु स्वास्थ्य परिचर्चा सह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित हुई. क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के फारबिसगंज इकाई द्वारा इसका आयोजन किया गया. कार्यक्रम के शुरुआत में संबंधित विद्यालय के बच्चों ने जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग किया. एसएसबी 28 वीं बीएन के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी झा व प्रधानाध्यापक अलख निरंजन ने जागरूकता रैली को रवाना किया. मौके पर स्वास्थ्य परिचर्चा के दौरान फारबिसगंज के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी सुदर्शन किशोर झा ने विभागीय कार्यकलापों के साथ ही मिशन इंद्रधनुष व महिला एवं बाल स्वास्थ्य पर चर्चा की. वहीं डॉ पीके झा ने संपूर्ण टीकाकरण को लेकर जानकारी दी. कार्यक्रम में एसीएमओ आरएन सिंह, मुंगेर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एमआर राजा आलम, रानीगंज के चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार व सीडीपीओ फिरदोश शेख ने लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के संबंध में अवगत कराया. मौके पर एसएसबी अररिया व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रानीगंज के द्वारा संयुक्त रूप से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित की गयी. इसमें स्वास्थ्य जांच व दवाई का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय मुखिया पति अजय कुमार, शिक्षक पवन पासवान, रविशंकर पासवान व अर्जुन लाल सहित ग्रामीणों ने सहयोग किया. -अभाविप के सदस्यों ने शाहरुख खान का फूंका पुतला -देश द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग फोटो: 5-पुतला दहन करते परिषद् के सदस्यप्रतिनिधि, रानीगंजमुख्यालय स्थित काली मंदिर चौक के समीप बुधवार को अभाविप के स्थानीय इकाई द्वारा शाहरुख खान का पुतला दहन किया गया. मौके पर नगर मंत्री बबलू यादव ने कहा कि शाहरुख खान द्वारा असहिष्णुता को लेकर दिया गया बयान देश द्रोही बयान है. इसके लिए उनके विरुद्ध देश द्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की. वहीं शाहरुख खान के फिल्म दिलवाले पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही लोगों से संबंधित फिल्म न देखने की अपील की. मौके पर नगर कार्य समिति सदस्य आशुतोष कुमार अंशुमन, सह मंत्री आदित्य दत्ता, राज कुमार ठाकुर, कॉलेज अध्यक्ष चिरंजीव कुमार, अमोद कुमार, भवेश कुमार व नीतीश यादव सहित दर्जनों की संख्या में परिषद् के सदस्य मौजूद थे. -विद्यालय से एमडीएम के चावल की चोरी-प्रधानाध्यापक ने दर्ज कराया मामला फोटो:6- चोरी के बाद कमरे में बिखरा पड़ा चावल प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के पहुंसरा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय पहुंसरा में बीती रात एमडीएम का चावल व अन्य सामग्री की चोरी हो गयी. मामले को लेकर संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रशांत कुमार सिंह ने रानीगंज थानाध्यक्ष को आवेदन दिया है. प्रधानाध्यापक ने कहा कि मंगलवार की रात्रि अज्ञात चोर ने प्रधानाध्यापक कक्ष का ताला तोड़ कर सात बोरा चावल, बाल्टी, जग व ग्लास चोरी कर ली है. वहीं थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है. मामले में कार्रवाई हो रही है. -जनता दरबार के आवेदन को दे प्राथमिकता: एसडीएम -भू विवाद के मामले की जांच को ले एसडीएम पहुंचे रानीगंज फोटो: 7-मौके पर मौजूद एसडीएमप्रतिनिधि, रानीगंजजन शिकायत से संबंधित मामले की जांच को लेकर बुधवार को एसडीएम संजय कुमार अंचल कार्यालय पहुंचे. मौके पर उन्होंने संबंधित मामले के निष्पादन की समीक्षा की. सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह ने एसडीएम को स्थिति से अवगत कराया. एसडीएम श्री कुमार ने कहा कि जन शिकायत के मामले का तेजी से निष्पादन हो रहा है. जनता दरबार में पड़े आवेदनों को प्राथमिकता देने का निर्देश अंचल कर्मी को दिया. वहीं बगुलाहा भू विवाद को लेकर एसडीएम ने कहा कि फिलहाल विवादित भूखंड पर निषेधाज्ञा लागू है. न्यायालय के निर्देश के अनुसार दखल-कब्जा को लेकर आगे की कार्रवाई होगी. गांव में शांति कायम रहने की बात उन्होंने कही. वहीं बेलसरा के एक भू विवाद को सुलझाने का निर्देश सीओ को दिया गया. एसडीएम की मौजूदगी से कुछ देर के लिए अंचल कार्यालय में संबंधित कर्मी के बीच भाग दौड़ की स्थिति बनी रही.
BREAKING NEWS
जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को किया सजग
जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को किया सजग- मिशन इंद्रधनुष, मातृ व शिशु स्वास्थ्य पर परिचर्चा -मध्य विद्यालय गीतवास में हुआ आयोजन–लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर फोटो: 4 -मौके पर मौजूद अतिथि प्रतिनिधि, रानीगंजक्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय गीतवास परिसर में बुधवार को मिशन इंद्रधनुष तथा मातृ व शिशु स्वास्थ्य परिचर्चा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement