उद्योगपति मूलचंद गोलछा के ठिकानों पर आयकर का छापा- आयकर विभाग की भागलपुर व रांची की टीम ने की छापेमारी – मूलचंद गोलछा के तमाम ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग के छापेमारी से व्यवसायियों में मचा हड़कंप फोटो:11- मूलचंद गोलछा का आवासफोटो:12- गोलछा उद्योग फोटो:13- छापामारी के दौरान उपस्थित आयकर विभाग के अधिकारी प्रतिनिधि, फारबिसगंज आयकर विभाग रांची व भागलपुर की टीम ने मंगलवार को एक साथ उद्योगपति मूलचंद गोलछा के गोलछा रोड स्थित आवासीय परिसर, जुम्मन चौक स्थित गोलछा फ्लावर मिल सहित लगभग आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी की. छापेमारी दल का नेतृत्व आयकर उपनिदेशक अन्वेषण ब्यूरो, भागलपुर मनीष कुमार झा कर रहे थे. जबकि इस छापेमारी में आयकर उपनिदेशक अन्वेषण ब्यूरो रांची झारखंड मयंक मिश्रा, रंजीत कुमार माथुर, माधो मालती घोष, ज्वाईंट निदेशक पटना के अलावा आयकर विभाग के कई पदाधिकारी शामिल थे. कर्मचारी रह गये भौंचकआयकर विभाग के अधिकारियों ने जब एक साथ गोलछा रोड स्थित श्री गोलछा के आवासीय परिसर तथा जुम्मन चौक स्थित गोलछा उद्योग व फ्लावर मिल सहित अन्य स्थानों पर छापेमारी शुरू की तो परिसर में अवस्थित कर्मचारी भी भौंचक रह गये. आयकर अधिकारी ने अंदर प्रवेश करते ही मुख्य दरवाजा बंद करवा दिया. एक भी व्यक्ति न बाहर जा पा रहे थे न अंदर आ पा रहे थे. अधिकारियों ने विभागीय स्तर से अपनी जांच प्रारंभ कर दी. देर शाम तक जारी थी छापेमारीआयकर विभाग के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि उद्योग पति मूलचंद गोलछा के फारबिसगंज स्थित आवास, गोलछा उद्योग, फ्लाॅवर मिल ही नहीं बल्कि कोलकाता व फारबिसगंज मिला कर लगभग आधा दर्जन जगहों पर छापामारी की गयी है. आयकर अधिकारियों से पूछे जाने पर उन्होंने अभी कुछ भी बताने से इनकार करते हुए कहा कि छापेमारी में जो अनियमितता पायी गयी है इस संबंध में वे अभी नहीं बता सकते. चूंकि अभी छापेमारी अभियान जारी है. इधर उद्योगपति मूलचंद गोलछा के तमाम ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग के द्वारा छापेमारी किये जाने से व्यवसायियों में हड़कंप मच गया है. आयकर अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल भी शामिल थे. देर शाम तक आयकर विभाग की छापेमारी जारी थी.
BREAKING NEWS
उद्योगपति मूलचंद गोलछा के ठिकानों पर आयकर का छापा
उद्योगपति मूलचंद गोलछा के ठिकानों पर आयकर का छापा- आयकर विभाग की भागलपुर व रांची की टीम ने की छापेमारी – मूलचंद गोलछा के तमाम ठिकानों पर एक साथ आयकर विभाग के छापेमारी से व्यवसायियों में मचा हड़कंप फोटो:11- मूलचंद गोलछा का आवासफोटो:12- गोलछा उद्योग फोटो:13- छापामारी के दौरान उपस्थित आयकर विभाग के अधिकारी प्रतिनिधि, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement