24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग से एक दर्जन घर जले

आग से एक दर्जन घर जले फोटो-17- आग के हवाले हुए घर प्रतिनिधि,जोकीहाटप्रखंड के दभड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ में सोमवार की रात आग लगने से करीब एक दर्जन घर जल गये. अग्निकांड में लगभग ढाई लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जाता है. दभड़ा पंचायत के मुखिया मायानंद यादव […]

आग से एक दर्जन घर जले फोटो-17- आग के हवाले हुए घर प्रतिनिधि,जोकीहाटप्रखंड के दभड़ा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर आठ में सोमवार की रात आग लगने से करीब एक दर्जन घर जल गये. अग्निकांड में लगभग ढाई लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जाता है. दभड़ा पंचायत के मुखिया मायानंद यादव ने बताया कि घटना की सूचना हल्का कर्मचारी अभय कुमार को दे दी गयी है. अग्निपीड़ितों में सुकदेव बहरदार, बासुदेव बहरदार, रनकी देवी, मंजू देवी, अंत लाल बहरदार, कद्दू बहरदार, बिजली देवी, भदेश्वर बहरदार, पवन बहरदार, शारदा देवी, शिलिया देवी, मसोमात मितिया आदि शामिल हैं.डीआरडीए निदेशक ने किया आंगनबाड़ी केंद्र व विद्यालयों का औचक निरीक्षणफोटो:18- निरीक्षण के दौरान बंद पाया गया उप स्वास्थ्य केंद्र प्रतिनिधि,जोकीहाटमंगलवार को डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा व सांख्यिकी पदाधिकारी सुभाष कुमार ने विभिन्न उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य उप केंद्र, तारण पूर्ण रूप से बंद पाया गया. उन्होंने बताया कि केंद्र कभी खुला नहीं पाया गया. कमरे में गंदगी का अंबार लगा हुआ था. केंद्र में कोई भी स्टाफ नहीं था. वहीं काकन स्वास्थ्य उप केंद्र भी बंद पाया गया. उमवि उड़ान टोली में चार शिक्षकों की जगह सिर्फ एक शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित थे. तीन शिक्षक हाजिरी बना कर विद्यालय से अनुपस्थित थे. अनुपस्थित शिक्षकों में बीबी मैमूना खातून, मो फैयाज आलम, मो मोदस्सिर नासीम शामिल थे.वहीं प्राथमिक विद्यालय बागमारा में दो शिक्षिका विद्यालय में धूप में बैठी हुई थी. विद्यालय में एक भी बच्चा नहीं था. पूछने पर बीबी चमन आरा ने बताया कि बच्चे एमडीएम का खान खा कर बैंक खाता खोलने गया है. प्रधानाध्यापक मो जुबेर आलम व सहायक शिक्षक मो खुर्शिद आलम के बारे में बताया कि सीएल में है. लेकिन सीएल का आवेदन व एमडीएम पंजी नहीं दिखाया गया. निदेशक मनोज झा ने कहा कि इन लोगों से स्पष्टीकरण पूछते हुए कार्रवाई की जायेगी. दो शिक्षकों का हुआ तबादला प्रतिनिधि,जोकीहाटउत्क्रमित मध्य विद्यालय बौरिया के प्रधानाध्यापक इम्तियाज आलम को मध्य विद्यालय सिसौना में सहायक शिक्षक के रूप में वहीं मजहर आलम को प्राथमिक विद्यालय डुमरिया से नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बारा में तबादला कर दिया गया है. बताया जाता है कि बीडीओ अमित कुमार अमन के औचक निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय बौरिया के प्रधानाध्यापक इम्तियाज आलम पर एमडीएम, बच्चों की कम उपस्थिति, छात्रवृत्ति की राशि व पोशाक राशि में गड़बड़ी करने का आरोप गांव वालों ने लगाया था. मजहर आलम पर एमडीएम व छात्रवृत्ति, पोशाक राशि की गड़बड़ी का आरोप था. इस लिए दोनों शिक्षकों का स्थानांतरण कर दिया गया है. बीडीओ ने कहा कि आरोपों की जांच बीइओ द्वारा किया जा रहा है. दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें