28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामानुज के जन्म दिवस पर गणित मेला आयोजित

रामानुज के जन्म दिवस पर गणित मेला आयोजित फोटो 22 केएसएन 3कार्यक्रम का शुभारंभ करते शिक्षाविद जगदीश यादव अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजविश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ रामानुज के जन्म दिवस पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में गणित मेला का आयोजन हुआ. मौके पर मेला में शामिल संस्था के प्रतिभागी बच्चों ने निर्धारित अवधि के दौरान अपने अपने फार्मूले […]

रामानुज के जन्म दिवस पर गणित मेला आयोजित फोटो 22 केएसएन 3कार्यक्रम का शुभारंभ करते शिक्षाविद जगदीश यादव अन्य.प्रतिनिधि, बहादुरगंजविश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ रामानुज के जन्म दिवस पर स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर परिसर में गणित मेला का आयोजन हुआ. मौके पर मेला में शामिल संस्था के प्रतिभागी बच्चों ने निर्धारित अवधि के दौरान अपने अपने फार्मूले व टिप्स का जम कर प्रदर्शन किया., जहां प्रोजेक्ट वर्ग के तृतीय क्लास की छात्रा प्रिया कुमारी सिन्हा, उल्टी गिनती में कक्षा चार की रीया कुमारी, पहला में कक्षा आठ के ब्रजेश मंडल व प्रश्न मंच में कक्षा चार के छात्र शेखर कुमार सिन्हा ने प्रथम स्थान हासिल की एवं मौके पर ही विद्यालय प्रशासन की तरफ से पुरस्कार ग्रहण किये. इससे पहले भारत माता की वंदना गीत के बीच यहां के शिक्षाविद् सह समाजसेवी जगदीश यादव ने दीप प्रज्वलित कर गणित मेले का शुभारंभ किया. श्री यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित भैया-बहनों को महान गणितज्ञ श्री रामानुजन के जीवन से सबक लेने की अपील के साथ खोजी प्रवृत्ति अपनाने की वकालत की. इससे पहले विद्यालय के प्राचार्य गोपाल झा ने गणित मेले के प्रतिभागी बच्चों से अपनी विशिष्ट पहचान के लिए ठोस टिप्स दिये एवं मौके पर ही बेहतर भविष्य की कामना कर गये. इस दौरान शिक्षा विद् केशवचंद्र पांडे, अभिभावक रंजीत झा, अशोक कुमार व खन्नाजी आदि ने कार्यक्रम के बेहतर आयोजन के लिए विद्यालय प्रशासन के सोच की सराहना की. मौके पर गणित मेला के संचालन में आचार्य पवन मंडल, विष्णु कुमार सिन्हा, वीएन मिश्रा, प्रभाकर सिंह, भास्कर झा, रोशन कुमार, अजय कर्ण व किरण ओझा आदि ने मुख्य रूप से ठोस योगदान दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें