प्रभारी प्रधान मौलवी पर लगाये गये आरोप को बताया निराधार, दिया आवेदनदोनों के आवेदन पर डीइओ करेंगे जांच, मदरसा इम्दादुल उलूम के प्रधान मौलवी लाइक अहमद ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनियमितता का लगया था आरोपप्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट प्रखंड के मदरसा इम्दादुल उलूम के प्रधान मौलवी लाइक अहमद द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध डीइओ से किये गये लिखित शिकायत के मामले में प्रभारी प्रधान मौलवी सैयद अलि ने भी डीइओ को आवेदन देकर उन पर लगाये गये सभी आरोपों को निराधार बताया है. डीइओ को दिये गये आवेदन में प्रभारी प्रधान मौलवी ने कहा है कि राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के पत्रांक 5355 के आलोक में मदरसा कर्मियों का वेतन विपत्र पर हस्ताक्षर करते हैं. प्रभारी प्रधान मौलवी होने के कारण वस्तानिया, फोकानिया व मौलवी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के फार्म पर हस्ताक्षर कर मदरसा बोर्ड पटना को भेजे हैं. इसके अतिरिक्त मदरसा का दैनिक पठन-पाठन कार्यों में शिक्षकों के साथ मिल कर कार्य करते हैं. पूर्व प्रधान मौलवी लाइक अहमद द्वारा मदरसा का एमडीएम और वित्तीय मामले का कोई भी प्रभार अब तक उन्हें नहीं सौंपा गया है. मदरसा शिक्षक संघ के सचिव मुजफ्फर नसीम ने इस संबंध में बताया कि मदरसा इम्दादुल उलूम में कई वर्षों से विवाद चल रहा है. विवाद के कारण ही मदरसा बोर्ड द्वारा प्रधान मौलवी लाइक अहमद को हटाते हुए वरीय शिक्षक सैयद अलि को प्रभारी प्रधान मौलवी बनाया गया है. उनके हस्ताक्षर से ही मदरसा शिक्षकों को वेतन भुगतान सहित छात्र-छात्राओं का फार्म भरा जाना सही है. पूर्व प्रधान मौलवी लाइक अहमद का आरोप गलत व निराधार है. डीइओ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि दोनों का आवेदन मिला है. मामले का वे स्वयं जांच करेंगे.
BREAKING NEWS
प्रभारी प्रधान मौलवी पर लगाये गये आरोप को बताया निराधार, दिया आवेदन
प्रभारी प्रधान मौलवी पर लगाये गये आरोप को बताया निराधार, दिया आवेदनदोनों के आवेदन पर डीइओ करेंगे जांच, मदरसा इम्दादुल उलूम के प्रधान मौलवी लाइक अहमद ने प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध अनियमितता का लगया था आरोपप्रतिनिधि, अररियाजोकीहाट प्रखंड के मदरसा इम्दादुल उलूम के प्रधान मौलवी लाइक अहमद द्वारा प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध डीइओ से किये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement