अररिया : प्रखंड लोक शिक्षा समिति अररिया में प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक पद से वंचित अब्दुला बिहारी पिछले चार वर्ष से न्याय की गुहार लगा रहा है. परंतु अब तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है. इस मामले में आवेदन देकर पुन: न्याय की मांग की है. प्रखंड लोक शिक्षा समिति में प्रखंड कार्यक्रम समन्वय पद के लिए 11 अगस्त 2011 को लिखित परीक्षा आयोजित किया गया था जिसमें चार अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे.
परीक्षा के उपरांत पैनल का सूची तैयार का प्रकाशित किया गया. पैनल में शमीम आलम का नाम एक नंबर पर था और दूसरे स्थान पर अब्दुलाह बिहारी, तीसरे नंबर पर सुस्मिता ठाकुर व चौथे स्थान पर अंजूम आरा का नाम था. नियमानुसार शमीम आलम की नियुक्ति की गयी परंतु एक माह बाद शमीम आलम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. नियमानुसार पैनल के दूसरे नंबर पर रहने वाले की नियुक्ति नहीं कर बिना सूचना के तीसरे नंबर पर रही सुस्मिता ठाकुर की नियुक्ति की गयी है.