फाईल 24, अररिया की खबरें. प्रलेस की बैठक आयोजित, लिये गये कई प्रस्ताव फोटो:19- प्रलेस की बैठक में उपस्थित स्थानीय साहित्यकार व अन्य प्रतिनिधि, अररिया प्रबुद्ध लेखक संघ की बैठक रविवार को अनुमंडलीय पुस्तकालय में संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. प्रस्ताव पारित में कहा गया है कि जिला स्थापना दिवस या कोई अन्य महोत्सव या मेला में स्थानीय साहित्यकारों व संस्कृति कर्मियों की महती भूमिका होनी चाहिए. जिला प्रशासन से अपेक्षा की गयी कि इस दिशा में ऐसे स्थानीय व्यक्तियों की राय ली जाय और आयोजन को भव्य बनाया जाय. यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय साहित्यकारों की पुस्तकों और पत्र-पत्रिकाओं को प्रशासन द्वारा क्रय कर पुस्तकालय में रखी जाय. इसके अलावा यह भी निर्णय लिया गया कि पुस्तकालय मद में पांच लाख 50 हजार की राशि व अन्य फंड के तहत 10 लाख की राशि उपलब्ध है. इस राशि का उपयोग स्थानीय पुस्तक मेला से पुस्तक क्रय पर खर्च किया जाय. जिला स्थापना दिवस पर स्मारिका का प्रकाशन नहीं होने पर उपस्थित सदस्यों ने खेद व्यक्त किया. परमान पत्रिका पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि सभी रचनाकार ससमय अपनी रचनाओं जमा करे और इस पत्रिका के प्रचार-प्रसार में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करे. यह भी निर्णय लिया गया कि प्रलेस की बैठक प्रत्येक रविवार को अनुमंडलीय पुस्तकालय परिसर में आयोजित की जायेगी. बैठक में अब्दुल बारी साकी, डॉ चौधरी भगवंत सहयोगी, आलोक कुमार मल्लिक, रामशरण मंडल, विनीत प्रकाश, चंद्र भूषण, विश्वनाथ प्रसाद श्रीवास्तव , उदय कुमार, रहबान अलि राकेश, मोहन प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
फाईल 24, अररिया की खबरें. प्रलेस की बैठक आयोजित, लिये गये कई प्रस्ताव
फाईल 24, अररिया की खबरें. प्रलेस की बैठक आयोजित, लिये गये कई प्रस्ताव फोटो:19- प्रलेस की बैठक में उपस्थित स्थानीय साहित्यकार व अन्य प्रतिनिधि, अररिया प्रबुद्ध लेखक संघ की बैठक रविवार को अनुमंडलीय पुस्तकालय में संघ के जिलाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में कई प्रस्ताव पारित किये गये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement