27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंट्री माफिया के खिलाफ बंगाल पुलिस की मुहिम तेज

इंट्री माफिया के खिलाफ बंगाल पुलिस की मुहिम तेज फोटो 18 केएसएन 7ट्रक के टूटे कांच-चाकूलिया पुलिस की कार्रवाई से इंट्री माफियाओं में हड़कंप.-बंगाल पुलिस के इंट्री माफियाओं के खिलाफ छेड़े अभियान के बाद बंगाल सीमा पर स्थित लाइन होटलों में पसरा है सन्नाटा प्रतिनिधि, किशनगंजएक ओर जहां जिला इंतेजामिया इंट्री माफियाओं पर लगाम लगाने […]

इंट्री माफिया के खिलाफ बंगाल पुलिस की मुहिम तेज फोटो 18 केएसएन 7ट्रक के टूटे कांच-चाकूलिया पुलिस की कार्रवाई से इंट्री माफियाओं में हड़कंप.-बंगाल पुलिस के इंट्री माफियाओं के खिलाफ छेड़े अभियान के बाद बंगाल सीमा पर स्थित लाइन होटलों में पसरा है सन्नाटा प्रतिनिधि, किशनगंजएक ओर जहां जिला इंतेजामिया इंट्री माफियाओं पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है, वहीं पश्चिम बंगाल पुलिस ने अपने इलाके में चल रहे इंट्री के काले धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है. इसी क्रम में पश्चिम बंगाल की चाकुलिया पुलिस ने गुरुवार रात्रि पश्चिम बंगाल इलाके में सक्रिय इंट्री माफियाओं की जम कर खबर ली तथा उन्हें अपना कारोबार समेटने को मजबूर कर दिया. उत्तर दिनाजपुर के पुलिस अधीक्षक सैयद वकार रजा के निर्देश पर चलाये गये इस अभियान के तहत पश्चिम बंगाल की सीमा में एनएच 31 पर बेतरतीब वाहन खड़ा कर बिहार सीमा में प्रवेश करने के लिए झंडी का इंतजार कर रहे कई ट्रक चालक व उनके वाहन भी बंगाल पुलिस के कोप का शिकार बन गये. इस क्रम में दो दर्जन से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ दिये गये और कई ट्रक चालकों को भी गंभीर चोटें आयी. हालांकि पश्चिम बंगाल पुलिस की इस कार्रवाई का असर शुक्रवार को देखने को मिला. बंगाल सीमा में एनएच 31 पर खड़े वाहन जहां गायब दिखे. इंट्री माफिया व उनके गुर्गे भी एनएच 31 से ऐसे गायब हो गये जैसे गधे के सिर से सींग. हालांकि रामपुर के निकट एनएच31 किनारे बिखरे पड़े वाहनों के शीशे गुरुवार रात्रि बंगाल पुलिस की कार्रवाई की कहानी कह रहे थे. इस संबंध में पूछे जाने पर पश्चिम बंगाल पुलिस के अधिकारियों ने अपना मुंह न खोलना ही मुनासिब समझा. परंतु नाम न छापने की शर्त पर पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में सक्रिय इंट्री माफिया व उनके गुर्गों ने एनएच 31 पर अपना कब्जा जमा लिया था. एनएच 31 किनारे कुकुरमुत्ते की तरह उग आये लाइन होटलों को इन लोगों ने अपना ठिकाना बना लिया था तथा होटलों की आड़ में ही इंट्री के काले खेल को अंजाम दिया जाता था. परंतु विगत दिनों प्रभात खबर द्वारा इंट्री माफियाओं के खिलाफ छेड़े गये अभियान के परिणामस्वरूप उत्तर दिनाजपुर पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए चाकुलिया पुलिस को इंट्री माफियाओं से कड़ाई से निपटने का निर्देश दिया था. उल्लेखनीय है कि बेतरतीब खड़े इन वाहनों के कारण घटित सड़क दुर्घटना में विगत दिनों सेंट जेवियर्स स्कूल के 6 बच्चों को अपनी जान गंवानी पड़ी व अन्य अभी भी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. पश्चिम बंगाल पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जहां इलाके में सक्रिय इंट्री माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया है वहीं स्थानीय लोगों ने भी बंगाल पुलिस की कार्रवाई की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए स्थानीय प्रशासन से इंट्री माफियाओं से कड़ाई से निपटने की अपील की है, ताकि सरकार को प्रतिदिन होने वाले लाखों के राजस्व के नुकसान की भरपाई हो सके और आये दिन होने वाले सड़क दुर्घटना में भी कमी आ सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें