24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारियों के साथ आयकर विभाग ने की संगोष्ठी, करदाताओं को कहा

व्यापारियों के साथ आयकर विभाग ने की संगोष्ठी, करदाताओं को कहा 15 मार्च से पूर्व करें अग्रिम कर का भुगतान व्यापारियों से किया अनुरोध, जोड़े अंतिम पंक्ति में बैठे व्यापारियों को फोटो-3-संगोष्ठी में उपस्थित आयकर विभाग के अधिकारी फोटो-4-संगोष्ठी में शामिल स्थानीय व्यवसायी प्रतिनिधि, अररिया आयकर विभाग पूर्णिया ने शहर के तेरापंथ भवन में कर […]

व्यापारियों के साथ आयकर विभाग ने की संगोष्ठी, करदाताओं को कहा 15 मार्च से पूर्व करें अग्रिम कर का भुगतान व्यापारियों से किया अनुरोध, जोड़े अंतिम पंक्ति में बैठे व्यापारियों को फोटो-3-संगोष्ठी में उपस्थित आयकर विभाग के अधिकारी फोटो-4-संगोष्ठी में शामिल स्थानीय व्यवसायी प्रतिनिधि, अररिया आयकर विभाग पूर्णिया ने शहर के तेरापंथ भवन में कर आधार के विस्तारीकरण के लिए शहर के व्यापारियों के साथ एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया. आयकर के विस्तारीकरण के लिए आयोजित संगोष्ठी में किशनगंज के आयकर पदाधिकारी इश्वरचंद्र झा, अररिया प्रक्षेत्र तीन के आयकर पदाधिकारी नीरज किशोर व आयकर निरीक्षक राजीव किशोर मिश्रा भी शामिल हुए. आयकर पदाधिकारियों ने उपस्थित व्यापारियों से आयकर चुकाने के लिए सहयोगात्मक रुख अपनाने के साथ-साथ आयकर दाताओं की संख्या में बढ़ोतरी के लिए लोगों को जागरूक करने के दिशा में पहल करने को लेकर अच्छा माहौल बनाने की अपील की. चार से दस लाख रुपये प्रतिवर्ष कमाने वाले जमा करें आयकर पूर्णिया रेंज को मिला लक्ष्य 19119 है. इसमें आयकर दाताओं की संख्या को बढ़ाना है. तेरापंथ भवन में आयोजित संगोष्ठी में इस लक्ष्य को प्राप्त करने के मिशन के लिए व्यापारी वर्ग से सहयोग करने की अपील आयकर पदाधिकारियों ने की. कहा गया कि आयकर विभाग को इस लक्ष्य को मार्च 2016 तक प्राप्त करना है. संगोष्ठी में अररिया प्रक्षेत्र के आयकर पदाधिकारी नीरज किशोर ने कहा कि आयकर बचाने के बाद लोग समझते हैं कि उन्होंने बहुत बचत कर लिया, लेकिन यह उनकी भूल है. आयकर रिटर्न जमा करना उनके रुपये को व्हाइट मनी ठहराता है. करदाताओं के द्वारा भरे गये आयकर से उनका भला हो सकता है. बैंक से किया गये किसी भी प्रकार के लेन देन पर आयकर की नजर रहती है. इसलिए बाद की परेशानी से बचने के लिए उन्होंने आयकर दाताओं से अनुरोध किया कि अपने अग्रिम कर का भुगतान 15 मार्च 2016 तक अवश्य कर दें. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष आयकर में दोगुनी बढ़ोतरी करना उनका मकसद है, जिसमें सभी लोगों का सहयोग चाहिए. सालाना चार से दस लाख रुपये तक की आमदनी वाले लोग आयकर जमा कर अपने जीवन स्तर में सुधार ला सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में आयकर की सीमा आने वाले लोगों की संख्या 28 से 29 लाख है, लेकिन आयकर का भुगतान करने वाले जिले में मात्र तीन-चार हजार है. कर दाता अपने कर का भुगतान कर न केवल अपना भला कर सकते हैं बल्कि जिले का भी भला कर सकते हैं. इस बार चार हजार नहीं आठ हजार कर दाता होने चाहिए, अगर पिछले वर्ष की तुलना में संख्या दोगुनी नहीं हुई, तो लक्ष्य की प्राप्ति मुश्किल है. 24 करोड़ आयकर संग्रह का है लक्ष्य जानकारी अनुसार पूर्णिया प्रक्षेत्र को इस वर्ष के लिए 24 करोड़ आयकर संग्रह का लक्ष्य विभाग से प्राप्त हुआ है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जिला वार व्यापारियों को प्रोत्साहित कर उनके माध्यम से दूसरे लोगों को आयकर देने वालों के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है. इसके तहत तेरापंथ भवन परिसर में किशनगंज के आयकर पदाधिकारी इश्वर चंद्र झा ने कहा पिछले वर्ष की अपेक्षा में हमें इस वर्ष और बेहतर करना है, लेकिन यह तब संभव है कि बस मालिक, स्कूल संचालक, विभिन्न प्रकार के प्रोफेशन से जुड़े लोग, वेतन भोगी, हाउस प्रोपर्टी, मनी केपिटल को इंटरेस्ट के रूप में चलाने वाले लोग खुद को सुरक्षित करने के लिए सही कर का भुगतान करें. उन्होंने कहा कि व्यापारी वर्ग के लोग ऑनलाइन धंधे से जुड़े रहने के बाद भी कर की चोरी करने का प्रयास करते हैं. वे जो कर देते हैं वह खुदरा विक्रेताओं से नहीं ले पाते हैं. आज ज्यादातर धंधा ऑनलाइन प्रक्रिया से होता है. इसके बावजूद व्यापारी वर्ग अपने पैसों का खुद से नुकसान कर रहे हैं. बैठक में लोगों ने अपना पक्ष भी रखा जिसके तहत एक व्यापारी ने कहा कि आयकर विभाग तभी पब्लिक फ्रेंडली हो सकता है, कि जब आयकर भुगतान की प्रक्रिया फ्रेंडली बने . इसके लिए छोटे-मोटे मामलों का निबटारा आयकर विभाग के द्वारा कैंप लगा कर भी करना चाहिए. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पदाधिकारी ने कहा कि आयकर विभाग लोगों के साथ पूरी प्रकार से फ्रेंडली है इसलिए तो आयकर के भुगतान के लिए विभाग लोगों के घर तक पहुंच बना चुका है. बैठक में थे उपस्थित बैठक में सागरमल चिंडालिया ने पदाधिकारियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया. बैठक का संचालन आयकर विभाग के दीपक कुमार ने किया. मौके पर व्यापारियों में जदयू के संजय राणा, गणेश अग्रवाल, हनुमान लाल जैन, इरसादुर्रहमान, एसके सिंह, योगराज छाबरे, रुपचंद्र बड़ड़िया, शांतिलाल जैन, निर्मल जैन , राकेश रंजन वर्मा उर्फ मिट्ठु, नीतेश बेगवानी उर्फ गांधी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें