24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वस्थिापितों को मोतीहारा में मिलेगी जमीन

विस्थापितों को मोतीहारा में मिलेगी जमीन फोटो 16 केएसएन 15डीएम से मिलने जाते विस्थापित परिवार -जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने विस्थापितों को दिया भरोसा प्रतिनिधि, किशनगंजरेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इस कंपकपाती ठंड से बेघर हुए परिवार ने पुनर्वास के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगायी. हालांकि जिलाधिकारी पंकज दीक्षित बेघर हुए परिवारों […]

विस्थापितों को मोतीहारा में मिलेगी जमीन फोटो 16 केएसएन 15डीएम से मिलने जाते विस्थापित परिवार -जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने विस्थापितों को दिया भरोसा प्रतिनिधि, किशनगंजरेल प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत इस कंपकपाती ठंड से बेघर हुए परिवार ने पुनर्वास के लिए जिलाधिकारी से गुहार लगायी. हालांकि जिलाधिकारी पंकज दीक्षित बेघर हुए परिवारों को पुनर्वास के लिए प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोतीहारा तालुका में जमीन बंदोबस्त करने के लिए चिह्नित कर चुके हैं. लेकिन बेघर हुए पीड़ित परिवारों में अजय साह, अंजली देवी, मीरा देवी, धनी लाल बोसाक, मजहब खातून, नजरा खातून, रेखा देवी, पिंकी देवी सहित कुल 82 परिवारों ने डीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि वे लोग नगर परिषद क्षेत्र में रोजगार व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं. वहीं उनके बच्चे भी स्थानीय स्कूलों में पढ़ रहे हैं ऐसे में नगर परिषद क्षेत्र से दूर बसाने पर उन लोगों के समक्ष रोजगार की समस्या आ जायेगी. बेघर हुए परिवारों ने डीएम से गुहार लगायी कि उन लोगों को नगर परिषद क्षेत्र में ही कहीं भी बसा दिया जाये. बेघर हुए परिवारों का नेतृत्व कर रहे प्रह्लाद सरकार ने कहा कि चाहे रेल प्रशासन को या जिला प्रशासन दोनों का डंडा गरीब मजलूमों पर ही चलता है. उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े धन्ना सेठ, रेलवे एवं बिहार सरकार की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा किये हुए हैं. लेकिन रेल व जिला प्रशासन उन लोगों द्वारा अतिक्रमित भूमि को खाली नहीं करवाती है और गरीबों पर बुलडोजर चलवाती है. .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें