27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्पसंख्यक छात्रावास नर्मिाण में घालमेल

अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण में घालमेल फोटो 15 केएसएन 2,3निर्माण स्थल पर दो नंबर ईट, पीलर का चल रहा निर्माण प्रतिनिधि, ठाकुरगंजडेढ़ करोड़ की लागत से प्रखंड मुख्यालय में बन रहा अल्पसंख्यक छात्रावास अनियमितताओं की भेंट चढ़ गया है. निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर किये जा रहे भवन निर्माण में युक्त सामग्री की गुणवत्ता […]

अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण में घालमेल फोटो 15 केएसएन 2,3निर्माण स्थल पर दो नंबर ईट, पीलर का चल रहा निर्माण प्रतिनिधि, ठाकुरगंजडेढ़ करोड़ की लागत से प्रखंड मुख्यालय में बन रहा अल्पसंख्यक छात्रावास अनियमितताओं की भेंट चढ़ गया है. निर्माण एजेंसी द्वारा गुणवत्ता को दरकिनार कर किये जा रहे भवन निर्माण में युक्त सामग्री की गुणवत्ता पर जहां कोई ध्यान नहीं दे रहा है वहीं भवन निर्माण में पीलरों में इस्तेमाल होने वाले छड़ की साइज में भी गोलमाल किया जा रहा है. हाइस्कूल ठाकुरगंज के कैंपस में बन रहे उक्त भवन के निर्माण में मीठा ईंटा का इस्तेमाल धड़ल्ले से हो रहा है. पीलरों के निर्माण में कई असमानताएं हैं. किसी पिलर में 20 एमएम एवं 16 एमएम की छड़ का इस्तेमाल हो रहा है जो किसी में 16 एमएम एवं 12 एमएम से ही काम चला लिया गया. ऐसे कई पिलर हैं, जहां 20 एमएम छड़ का इस्तेमाल ही नहीं किया गया. पिलर निर्माण में इस्तेमाल हो रही गिट्टी में घास भरे पड़े हैं. परंतु मजदूरों को इससे कोई सरोकार नहीं कि गिट्टी को साफ करके इस्तेमाल किया जाये. पिलरों की ढलाई साढ़े चार एक का भाग दिये जाने की बात मजदूरों ने कही. इस मामले कार्य के अभिकर्ता जो कार्य स्थल पर मौजूद नहीं थे से मोबाइल पर बात की गयी तो अभिकर्ता बबलू भगत ने कार्य के गुणवत्ता पूर्ण होने का दावा किया. कार्य एजेंसी बिहार राज्य भवन निर्माण लिमिटेड के पूर्णिया डीजीएम राम दयाल यादव से जब दूरभाष पर बात की गयी है, तो उन्होंने कहा कि पिलरों में एक ही तरह के छड़ का इस्तेमाल होना चाहिए. बांकी कोई भी बात जांचोपरांत ही कही जा सकती है. बताते चलें कि ठेकेदार द्वारा कार्य कर रहे मजदूरों को नवनिर्मित मॉडल हाई स्कूल के भवन में अनधिकृत रूप से रखा जा रहा है, जबकि कैंप बना कर उन्हें रखा जाना चाहिए और तो और मॉडल हाई स्कूल में ही सीमेंट एवं अन्य सामानों को स्टोर कर उसे गंदा कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें