चार ओवरलोडेड ट्रक जब्त
अररिया : वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अररिया आरएस ओपी पुलिस ने एनएच 57 पर टॉल प्लाजा के समीप गिट्टी लदे आेवर लोड चार ट्रक को जब्त करते हुए नगर थाना लाया. मंगलवार को अहले सुबह यह कार्रवाई की गयी. ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि ओवर लोड ट्रक डब्ल्यू बी 59 बी-2222, डब्ल्यू बी 59 ए- 4032, डब्ल्यू बी 59 बी- 3191 व डब्ल्यू बी 59 बी- 3296 का सीजर काट कर जिला परिवहन पदाधिकारी को भेजा गया है. अग्रतर कार्रवाई डीटीओ करेंगे.
उन्होंने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी. वहीं एक ट्रक चालक मो जियाबुल ने बताया कि पाकुड़ से चिप्स लेकर फारबिसगंज जा रहा था. लगभग तीन बजे सुबह पुलिस ने ट्रक को रोक लिया. एसडीपीओ मो कासिम ने कहा कि अभियान चलता रहेगा.