धान अधिप्राप्ति की डे-टू-डे रिपोर्ट भेजे पैक्स अध्यक्ष : डीएम फोटो 14 केएसएन 22बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष व पदाधिकारी.प्रतिनिधि, किशनगंजधान अधिप्राप्ति में नयी व्यवस्था के तहत कितने धान की आज खरीद की गयी, मिल को कितना धान भेजा गया, मिल से कितना चावल प्राप्त किये गये एवं एसएफसी में कितना चावल जमा किया गया से संबंधित रिपोर्ट पैक्स अध्यक्षों को प्रत्येक दिन मोबाइल एप्लिकेशन के जरिये भेजना होगा. सोमवार को रचना भवन में पैक्स अध्यक्षों, व्यापार मंडल अध्यक्षों, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी के साथ आयोजित बैठक में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि इस वर्ष केवल मोबाइल एप्लिकेशन से ही पैक्स वार भेजी जाने वाली रिपोर्ट राज्य स्तर पर मान्य है. अत एव सभी पैक्स एवं व्यापार मंडल अध्यक्षों को 3जी युक्त एंड्राइड मोबाइल फोन रखना होगा. सभी अध्यक्ष मोबाइल फोन से स्टारहैज06हैज डाइल कर आईएमईआई नंबर निकाल कर संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को उपलब्ध करा देना है. जिला स्तर पर सभी अध्यक्षों के मोबाइल आईएमईआई नंबर को निबंधन करा कर अपने मोबाइल पर ई-फेस एमजीएमटी डाउन लोड करेंगे. डाउन लोड के पश्चात सभी अध्यक्षों को अपना अलग अलग यूजर आईडी एवं पासवर्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी उपलब्ध करायेंगे. प्राप्त पासवर्ड एवं यूजर आईडी से मोबाइल के माध्यम से सभी अध्यक्ष प्रतिदिन रिपोर्ट भेजेंगे. डीएम ने कहा कि किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर संबंधित सहकारिता प्रसार पदाधिकारी से संपर्क कर सकते है. डीएम ने बैठक में स्पष्ट शब्दों में कहा कि धान अधिप्राप्ति में बिचौलिये बर्दाश्त नहीं किये जायेंगे. धान अधिप्राप्ति में शिथिलता व गड़बड़ी करने वाले चाहे कोई भी हो उन्हें जेल की हवा खानी पड़ सकती है. डीएम ने कहा कि जिले में 85 हजार मीट्रिन टन धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित है. लक्ष्य की प्राप्ति इस बात पर निर्भर करती है कि पैक्स या व्यापार मंडल अधिप्राप्ति किये गये धान को जल्द से जल्द मिल को सुपुर्द कर दे एवं उसका मीलिंग करा कर चावल एसएफसी को जमा कर दे तभी उनका कैश क्रेडिट ऋण का रोटेशन हो पायेगा और अधिक से अधिक किसानों को लाभ पहुंच पायेगा. उन्होंने बताया कि बैंक लक्ष्य का 20 प्रतिशत कैश क्रेडिट ऋण स्वीकृत करेंगे. इस प्रकार पूरे काल में कम से कम 5 बार कैश क्रेडिट ऋण का रोटेशन होना चाहिए.
BREAKING NEWS
धान अधप्रिाप्ति की डे-टू-डे रिपोर्ट भेजे पैक्स अध्यक्ष : डीएम
धान अधिप्राप्ति की डे-टू-डे रिपोर्ट भेजे पैक्स अध्यक्ष : डीएम फोटो 14 केएसएन 22बैठक में शामिल पैक्स अध्यक्ष व पदाधिकारी.प्रतिनिधि, किशनगंजधान अधिप्राप्ति में नयी व्यवस्था के तहत कितने धान की आज खरीद की गयी, मिल को कितना धान भेजा गया, मिल से कितना चावल प्राप्त किये गये एवं एसएफसी में कितना चावल जमा किया गया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement