संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, सनसनी प्रतिनिधि, ठाकुरगंजप्रखंड के बरचौंदी पंचायत के कूंजीमारी आदिवासी टोला में एक युवक के मृत पाये जाने के बाद सनसनी फैल गयी. मृत युवक ठाकुरगंज शहर का निवासी बताया जाता है तथा ठेके पर चाय के पौधे लगाने का काम करता था. पुलिस ने घटना के बाद एक महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. उक्त महिला मृतक युवक की सहकर्मी बतायी जाती है. घटना के बाबत बताया जाता है कि नगर पंचायत वार्ड नंबर 2 का निवासी हरिलाल गणेश पिता बतासु लाल गणेश ठेके पर चाय के पौधे लगाने का कार्य करता था. रात में कार्य के दौरान देर होने पर अपनी साथी मजदूर संझली मुर्मु की भाभी के घर रूक गया था. अचानक आधी रात को हरी लाल गणेश के पीठ में दर्द हुआ जिनके बाद दवा लाने या ओझा को बुलाने के आग्रह पर घर मालिक पानू किस्कू ओझा लाने गया. जब तक ओझा आता तब तक हरिलाल गणेश के प्राण पेखरू उड़ चुके थे. घटना की जानकारी मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर ललन पांडे, सअनि रंजीत ठाकुर ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मामले को प्रथम दृष्टया संदिग्ध मानते हुए महिला मजदूर साथी संजली हेंब्रम को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया. इस बाबत इंस्पेक्टर ललन पांडे ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. घटना की जानकारी एसडीपीओ कामिनी वाला ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. इस दौरान पंचायत के मुखिया वीरेंद्र सिंह एवं वार्ड दो के आयुक्त श्रीकृष्ण सिंह भी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, सनसनी
संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत, सनसनी प्रतिनिधि, ठाकुरगंजप्रखंड के बरचौंदी पंचायत के कूंजीमारी आदिवासी टोला में एक युवक के मृत पाये जाने के बाद सनसनी फैल गयी. मृत युवक ठाकुरगंज शहर का निवासी बताया जाता है तथा ठेके पर चाय के पौधे लगाने का काम करता था. पुलिस ने घटना के बाद एक महिला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement