जाकिर हुसैन की उम्मीदवारी की मांग
अररिया. बिहार बचाव यात्र के क्रम में सोमवार को अररिया पहुंचे लोजपा संसदीय दल के अध्यक्ष व सिने अभिनेता चिराग पासवान का पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सभा स्थल पर भी जोरदार स्वागत किया़ विधायक जाकिर हुसैन खान सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने युवा नेता को 51 किलो वजन वाले फूलों का हार पहनाया, तो विधायक श्री खान ने उन्हें पगड़ी, तलवार व कलम भेंट की़पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल हन्नान की अध्यक्षता में टाउन हॉल परिसर में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि उनकी यात्र का मकसद बिहार को भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व कुशासन से बचाना है़ उन्होंने कहा कि वे इसी मुद्दे पर राज्य के युवाओं को जागरूक करने व बुजुर्गो से आर्शीवाद लेने निकले हैं़ उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वे बुजुर्गों के अनुभवों से सीखें़ कहा कि मैंने भी अपने पिता से बहुत कुछ सीखा है़ वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सत्यानंद शर्मा ने नीतीश कुमार पर बिहार को बरबाद करने का आरोप लगाते हुए कहा कि सुशासन के नाम पर अब तक राज्य में कुशासन रहा है़ नीतीश शासन में उग्रवाद प्रभावित जिलों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है़ अब आतंकवादी हमले भी होने लगे हैं़ 2005 में ये संख्या केवल सात थी़ कल कारखाना लगाने का वायदा किया था, पर लगा एक भी नहीं़ हर दिन राज्य से लगभग एक लाख नौजवान पलायन कर रहे हैं़ भूख से तंग आकर मां अपने बेटे बेटियों को बेचने पर विवश हो रही हैं़ लोजपा को मजबूत बनाने व समर्थन देने का आह्वान करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य को जहां नीतीश कुमार के शासन से छुटकारा दिलाना है, वहीं भाजपा से भी बचाना है़ उन्होंने आरोप लगाया कि देश को बांटने की साजिश रची जा रही है़
मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल हन्नान के अलावा मनोज देव, मनोज सदा, कमाले हक, प्रयाग पासवान, शाद अहमद बबलू, जितेद्र कुमार लालू, जगरनाथ मंडल, मिथलेश यादव, मो अजीम, सुनील झा व उपेंद्र यादव सहित अन्य सभी वक्ताओं ने पार्टी में अपनी पूरी आस्था जताते हुए लोजपा को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लिया. सभी वक्तओं ने यह मांग दोहरायी कि अररिया लोकसभा से विधायक जाकिर हुसैन खान को ही टिकट मिलनी चाहिय़े जिलाध्यक्ष सहित कई अन्य नेताओं ने कहा कि पिछले दिनों पार्टी सुप्रीमो राम विलास पासवान अररिया की सभा में उनको लोकसभा उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर चुके हैं़ वक्ताओं ने कहा कि विधायक जाकिर अनवर की जीत ऐतिहासिक होगी़ वे बिहार में सब से अधिक मतों से जीतने वाले सांसद होंग़े