ताराबाड़ी : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के शरणपुर पंचायत अंतर्गत पासवान टोला वार्ड संख्या 15 में शनिवार की संध्या विद्युत स्पर्शाघात से 10 वर्षीय एक बालक की मौत हो गयी. जानकारी अनुसार मृत बालक दीपू पासवान का पुत्र मनसुख पासवान था. बताया गया कि वह अपने घर में ही बल्ब जलाने के दौरान बिजली की चपेट में आ गया जिससे उसे करंट लग गया. इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
घटना की सूचना मिलते ही ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया. बताया गया कि मृतक बालक का पिता रोजी-रोटी कमाने के लिए सोनीपत में रहता है. घटना की सूचना मिलते ही पिता भी घर के लिए सोनीपत से रवाना हो गया है.