दो करोड़ 84 लाख से अधिक की वसूली फोटो:18-राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित प्रभारी डीजे, डीएम, एसपी व अन्य फोटो:19- मौके पर मौजूद न्यायार्थी -राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत . 2170 मामलों का हुआ निष्पादन-लोक अदालत के लिए 10 पीठ का किया गया गठन प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए 10 पीठ का गठन किया गया था. राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से कुल 2170 मामले निष्पादित किये गये तथा दो करोड़ 84 लाख 95 हजार 322 रुपये की वसूली समझौता के तहत की गयी. इसमें विभिन्न बैंकों के 773, क्लेम केस- तीन, पारिवारिक वाद- चार , मजदूर वाद- 29, बैंक का सर्टिफिकेट केस- चार, दाखिल खारिज- 634, विद्युत विभाग के 34, वन विभाग के-चार, उत्पाद विभाग के आठ, धारा 107 के 241, ग्राम कचहरी के आठ, बीएसएनएल के 11 वादों का निबटारा सुलहनामा के तहत किया गया. सभी विभाग व बैंकों ने अपना-अपना स्टॉल लगा कर वादों का निष्पादन किया. इस मौके पर उपस्थित डीएम हिमांशु शर्मा ने लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि समझौता से समाज में समन्वय स्थापित होता है. इसलिए जंग से अच्छा है कि समाज के लोग आपस में सद्भाव के साथ रहें. आपसी सद्भाव से ही समाज का विकास होता है. इस मौके पर उपस्थित एसपी सुधीर कुमार पोरिका ने कहा कि भूमि विवादों के निबटारे के लिए जिले के सभी थानों में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जा रहा है. यदि कोई व्यक्ति अपने भूमि विवाद को समझौता के आधार पर समाप्त करना चाहते हैं तो वे थाने में आयोजित जनता दरबार में भी आवेदन दे सकते हैं. वहां थानाध्यक्ष के साथ-साथ पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी व उस अंचल के सीओ भी उपस्थित रहते हैं. वे इसका लाभ उठा सकते हैं. पीठ संख्या एक में पीठासीन पदाधिकारी प्रधान न्यायाधीश बजरंगी शरण व अधिवक्ता वीणा झा, पीठ संख्या दो में पीठासीन पदाधिकारी एडीजे दो संजय कुमार सिन्हा व अधिवक्ता विनोद प्रसाद, पीठ संख्या तीन में पीठासीन पदाधिकारी सीजेएम अशोक कुमार शुक्ला, अधिवक्ता अमर कुमार, पीठ संख्या चार में पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम प्रकाश पासवान व अधिवक्ता तपन कुमार बनर्जी, पीठ संख्या पांच में पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम टू कुमार अमित मनु व अधिवक्ता रीता कुमारी घोष, पीठ संख्या छह में पीठासीन पदाधिकारी एसीजेएम तीन रघुवंश नारायण अधिवक्ता अकरम हुसैन, पीठ संख्या सात में एसडीजेएम संजीव कुमार दो, अधिवक्ता कामिनी कुमारी, पीठ संख्या आठ में मुसिंफ मनोज कुमार चतुर्थ व अधिवक्ता असीत कुमार वर्मा, पीठ संख्या नौ में जेएम प्रथम श्रेणी आशीष रंजन अधिवक्ता विनीत प्रकाश, पीठ संख्या 10 में कार्यपालिका संबंधित वाद में प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व प्रशाखा के अलावा एसडीओ संजय कुमार, डीसीएलआर आर कलीम उद्दीन अहमद, सीओ अररिया व फारबिसगंज उपस्थित थे. विधिक सेवा प्राधिकार अररिया के कर्मी नीरज कुमार झा व शेखर कुमार ने सहयोग प्रदान किया.
BREAKING NEWS
दो करोड़ 84 लाख से अधिक की वसूली
दो करोड़ 84 लाख से अधिक की वसूली फोटो:18-राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित प्रभारी डीजे, डीएम, एसपी व अन्य फोटो:19- मौके पर मौजूद न्यायार्थी -राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत . 2170 मामलों का हुआ निष्पादन-लोक अदालत के लिए 10 पीठ का किया गया गठन प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर बिहार राज्य विधिक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement