28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीपीओ ने दर्ज किया बोलेरो चालक का बयान

एसडीपीओ ने दर्ज किया बोलेरो चालक का बयान प्रतिनिधि, किशनगंजलापता स्कॉर्पियो चालक मुन्ना मोदक ने शुक्रवार को एसडीपीओ कामिनी वाला के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया है. पूछताछ के दौरान मुन्ना मोदक ने बताया कि विगत शनिवार को होटल शांति पैलेस के कर्मचारी दिलीप राय ने उन्हें फोन कर बुलाया और दो व्यक्ति से मिलाते […]

एसडीपीओ ने दर्ज किया बोलेरो चालक का बयान प्रतिनिधि, किशनगंजलापता स्कॉर्पियो चालक मुन्ना मोदक ने शुक्रवार को एसडीपीओ कामिनी वाला के समक्ष अपना बयान दर्ज करवाया है. पूछताछ के दौरान मुन्ना मोदक ने बताया कि विगत शनिवार को होटल शांति पैलेस के कर्मचारी दिलीप राय ने उन्हें फोन कर बुलाया और दो व्यक्ति से मिलाते हुए कहा कि ये लोग सरकारी स्कूल विजिट के लिए जायेंगे आप अपनी गाड़ी से इन लोगों को ले जाइये. शनिवार 9 बजे से 10 बजे के बीच उन दोनों व्यक्तियों को होटल शांति पैलेस से निकले. सबसे पहले वे लोग चकला मीडिल स्कूल गये वहां से वे लोग इसी प्रकार गाछपाड़ा, बेलवा छत्तरगाछ स्कूल का विजिट करते हुए ठाकुरगंज गये. ठाकुरगंज से बहादुरगंज गये ठाकुरगंज और बहादुरगंज पहुंचते-पहुंचते स्कूल बंद हो चुक था वे लोग स्कूली दीवार पर लिखे मोबाइल नंबर लेकर चले आये. बहादुरगंज में सभी लोगों ने खाना खाया. खाना खाने के बाद किशनगंज लौटने के क्रम में डेरामारी के पास उन्होंने कोल्ड ड्रिंक्स पीने के लिए कहा. बहादुरगंज में ही वे लोग कोल्ड ड्रिंक्स खरीदा था मना करने पर उन लोगों ने कहा कि थोड़ा पी लो थोड़ा सा ही कोल्ड ड्रिंक्स पीने पर उन्हें अजीब सा लगा उसके बाद उसने कोल्ड ड्रिंक्स नहीं पिया. लेकिन न जाने कब वह बेहोश हो गया उसे पता नहीं चला. दूसरे दिन हल्का होश आने पर उसने अपने आपको एक जंगल में पाया. वहां चार लोग शराब पी रहे थे. वे लोग हत्या करने का प्लान बना रहे थे. चालक ने बताया कि वह सिर्फ अंडर वियर पहने हुए था. मौका मिलते ही वह बदहवास भागा. भागते-भागते वह एक गांव पहुंचा. लोगों ने बताया कि वह फारबिसगंज के करीब में है. किस तरह व फारबिसगंज पहुंचा उसे बहुत जोर की भूख लगी तो उसने स्टेशन पर खाना खाया. उसके बाद बस से जैसे-तैसे वह किशनगंज पहुंचा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें