जीपीएस सिस्टम से होगी पीलरों की खोज : राउत फोटो 10 केएसएन 10पिलरों का जायजा लेते एसएसबी व नेपाल पुलिस के पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजभारत नेपाल सीमा पर गायब हो चुके पीलरों की खोज जीपीएस सिस्टम से होगी. यह जानकारी भातगांव एसएसबी बीओपी में भारत नेपाल के अधिकारियों के बैठक के बाद दी गयी. बताते चले दोनों देशों के वरीय अधिकारियों के द्वारा पूर्व में ही यह निर्णय लिया जा चुका है. जिसके आलोक में प्रखंड में भी स्थानीय एवं झापा जिला के अधिकारियों ने स्थानीय स्तर पर समन्वय स्थापित कर क्षतिग्रस्त पिलरों के मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया है. इस दौरान यह निर्णय लिया गया कि सम संख्या वाले पिलरों की मरम्मत भारत सरकार एवं विषम संख्या वाले पिलरों की मरम्मत नेपाल सरकार के द्वारा किया जायेगा. मिसिंग पिलरों को लोकेट करने के लिए जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल होगा. जांचोपरांत पिलर निर्माण कार्य होगा. सीमा पर अतिक्रमण को हटाने के साथ 20 मीटर के इलाके में नो मेंस लैंड रखा जायेगा. सर्वेक्षण टीम द्वारा मीसिंग पीलरों की खोज के दौरान दोनों देशों के अ धिकारी मौजूद थे. जिनमें झापा के एसपी एसके कार्ती व आमर्ड पुलिस बल नेपाल के डीएसपी परसाई सी एवं 19वीं वाहिनी एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट आरएस राउत, सीओ मो इस्माइल के अलावे दिल्ली से आयी भारतीय सर्वेक्षण टीम के सर्वे ऑफिसर दिनेश कुमार, कुंवर सिंह, नरेश कुमार आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जीपीएस सस्टिम से होगी पीलरों की खोज : राउत
जीपीएस सिस्टम से होगी पीलरों की खोज : राउत फोटो 10 केएसएन 10पिलरों का जायजा लेते एसएसबी व नेपाल पुलिस के पदाधिकारी व अन्य.प्रतिनिधि, ठाकुरगंजभारत नेपाल सीमा पर गायब हो चुके पीलरों की खोज जीपीएस सिस्टम से होगी. यह जानकारी भातगांव एसएसबी बीओपी में भारत नेपाल के अधिकारियों के बैठक के बाद दी गयी. बताते […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement