36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भक्ति जागरण का आयोजन आज

भक्ति जागरण का आयोजन आज अररिया. तेरापंथ भवन आचार्य तुलसी मार्ग में बुधवार को भक्ति जागरण व धर्म जागरण का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी तेयुप के कार्यालय प्रभारी ने दी. उन्होंने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में भक्ति संध्या व धर्म जागरण का आयोजन किया जायेगा. भजन के कार्यक्रम […]

भक्ति जागरण का आयोजन आज अररिया. तेरापंथ भवन आचार्य तुलसी मार्ग में बुधवार को भक्ति जागरण व धर्म जागरण का आयोजन किया जायेगा. इस आशय की जानकारी तेयुप के कार्यालय प्रभारी ने दी. उन्होंने बताया कि आचार्य श्री महाश्रमण जी के सानिध्य में भक्ति संध्या व धर्म जागरण का आयोजन किया जायेगा. भजन के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भजन गायक राजेश शिवंसरा दिल्ली से आ रहे हैं. मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष रिहाअररिया. गबन के आरोप में जेल में बंद मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह न्यायालय से जमानत मिलने पर मंगलवार को मंडल कारागार से रिहा हो गये. मुखिया को मिले जमानत की खबर पर उनके कई समर्थक मंडल कारा के पास इकट्ठा हुए थे. उल्लेख्य है कि कुर्साकांटा प्रखंड के सौरगांव पंचायत के मुखिया विभिन्न सरकारी योजनाओं में गबन को लेकर पिछले लगभग तीन माह से न्यायिक हिरासत में थे. जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि उन्हें एक साजिश के तहत फंसाया गया था. उन्होंने कहा कि इसका जवाब जनता पंचायत चुनाव में देगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें