36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौत

ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौतएनएच 327ई घंटों रहा जाम लीड—-फोटो 8 केएसएन 5,6,7शव को ले विलाप करते परिजन, परिजनों को ढांढस बंधाते एसडीओ मो शफीक व मौजूद सुरक्षा बल-घटना पर पहुंची कोचाधामन पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने की पत्थरबाजी, एसआइ घायल-आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को किया पुलिस के हवाले प्रतिनिधि, […]

ट्रक की चपेट में आने से बच्चे की मौतएनएच 327ई घंटों रहा जाम लीड—-फोटो 8 केएसएन 5,6,7शव को ले विलाप करते परिजन, परिजनों को ढांढस बंधाते एसडीओ मो शफीक व मौजूद सुरक्षा बल-घटना पर पहुंची कोचाधामन पुलिस पर आक्रोशित लोगों ने की पत्थरबाजी, एसआइ घायल-आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक को किया पुलिस के हवाले प्रतिनिधि, कोचाधामनकोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत सोंथा पंचायत के महादेवदिघी चौक पर एनएच 327ई अररिया- बहादुरगंज-गलगलिया पथ पर मंगलवार सुबह गिट्टी लदे 10 चक्का ट्रक जेएच16ए 9251 की चपेट में आने से एक 9 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद स्थानीय आक्रोशित लोगों ने ट्रक रोक कर चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. आक्रोशित लोग टायर जला कर रोड जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. उधर रोड जाम से सड़क के दोनों दिशा में वाहनों की लंबी कतारे लग गयी. जाम लगभग आठ घंटे लगा रहा, जिससे यातायात बिल्कुल ठप रहा. कोचाधामन पुलिस पर पत्थरबाजी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे कोचाधामन थाना के एसआइ अभय कुमार को भीड़ ने पत्थर मार दिया जिससे वे जख्मी हो गये. इसकी जानकारी मिलते ही कोचाधामन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सीपी यादव, एएसआइ आर प्रसाद, एएसआइ गोपाल चंद्र कर्मकार एवं भारी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत करने का प्रयास किया. परंतु स्थिति नियंत्रण से बाहर थी. घटना की सूचना पर किशनगंज एसडीओ मो शफीक, एएसपी अनिल कुमार घटना स्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों एवं मृतक के परिजनों को समझा-बुझा कर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज भेजा दिया. एसडीओ श्री आलम ने अपने हाथों से मृतक की माता नूरजहां बेगम को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत तत्काल 20 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की. मिली जानकारी के अनुसार सोंथा पंचायत के वार्ड नंबर 9 डाक टोला महादेवदिघी निवासी मो तकसीर आलम के नौ वर्षीय पुत्र नूर अकरम की सुबह महादेवदिघी चौक पर बहादुरगंज की ओर से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गयी. बच्चे की इस दर्दनाक मौत पर पिता मो तकसीर माता नूरजहां बेगम एवं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें