इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी तस्करों की सक्रियता प्रतिनिधि, दिघलबैंकनेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद मधेशी वर्ग का आंदोलन अभी भी लगातार जारी है. इस वजह से जरूरी सामानों को लेकर भारत से नेपाल जाने वाली साधन व्यवस्था लगातार ठप है. ऐसे में सीमा पर तस्करों की चांदी कट रही है. खास कर पेट्रोल-डीजल की लगातार हो रही किल्लत को देखते हुए इसकी भी तस्करी भारी पैमाने पर हो रही है. खुली सीमा का लाभ उठा कर तस्कर पहले डीजल पेट्रोल को भारी मात्रा में जमा करते है और रात के अंधेरे एवं खुली सीमा का फायदा उठा कर इन पदार्थों को नेपाल भेजा जाता है. जहां मुंहमांगी कीमत पर इसे बेचा जा रहा है. भारी मुनाफे के वजह से यह खेल पूरी तैयारी के साथ खेला जा रहा है. तस्करी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कभी सुनसान दिखायी देने वाला पेट्रोल पंप आज गुलजार रहता है. जहां गैलन, जर्किन एवं ड्रामों में तेल भरवाने की होड़ लगी रहती है. लागत से तीन गुणा ज्यादा मुनाफे की वजह से कुछ नये लोग भी इस तस्करी के गोरखधंधे में शामिल हो रहे हैं. सबसे बुरा हाल इन दिनों नेपाली करेंसी का है. अंतरराष्ट्रीय मुद्रा दर के हिसाब से नेपाल के एक हजार के नोट भारती रुपये में 625 के बराबर है. मगर आज तक यह घट कर 560 रुपये के करीब रह गया है और रुपये की अदला-बदली के इस खेल में भी बिचौलिये मालामाल हो रहे हैं, जबकि नुकसान सीमा पर बसे आम जनता को हो रहा है. पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी से जहां इनकी किल्लत का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ सकता है. वहीं इससे देश के राजस्व को क्षति पहुंच रही है. इस तस्करी पर विराम लगाने के लिए तमाम सुरक्षा एजेंसियों को पर्याप्त प्रयास करने की आवश्यकता है.टेगढ़ागाछ में भारी मात्रा में तस्करी का सामान जब्त फोटो 6 केएसएन 3जब्त सामान व तस्करों के साथ एसएसबी जवान बहादुरगंज. टेढ़गाछ प्रखंड के पैकटोला के समीप एसएसबी जवान नये तस्कर सहित तस्करी के सामान के साथ चार तस्करों को धर दबोचा. तस्करों के दो बाइक को भी जवानों ने जब्त किया है तथा उनसे गरम कपड़ा बरामद किया गया है. जब्त सामान को कस्टम के हवाले कर दिया गया है.
BREAKING NEWS
इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी तस्करों की सक्रियता
इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी तस्करों की सक्रियता प्रतिनिधि, दिघलबैंकनेपाल में नया संविधान लागू होने के बाद मधेशी वर्ग का आंदोलन अभी भी लगातार जारी है. इस वजह से जरूरी सामानों को लेकर भारत से नेपाल जाने वाली साधन व्यवस्था लगातार ठप है. ऐसे में सीमा पर तस्करों की चांदी कट रही है. खास कर पेट्रोल-डीजल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement