21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशि निकासी के बावजूद नहीं बना आंगनबाड़ी भवन

राशि निकासी के बावजूद नहीं बना आंगनबाड़ी भवनगबन को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया आवेदन नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत में तीन वर्ष पूर्व राशि निकासी के बावजूद भी आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं करने व राशि गबन करने की आशंका जतायी गयी है. जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 में 12 वीं वित्त […]

राशि निकासी के बावजूद नहीं बना आंगनबाड़ी भवनगबन को लेकर ग्रामीणों ने बीडीओ को दिया आवेदन नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के पिठौरा पंचायत में तीन वर्ष पूर्व राशि निकासी के बावजूद भी आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं करने व राशि गबन करने की आशंका जतायी गयी है. जानकारी अनुसार वित्तीय वर्ष 2012-13 में 12 वीं वित्त की राशि से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 24211 पर भवन निर्माण कार्य कराना था. जिसके अभिकर्ता पंचायत सचिव रामदेव मंडल थे. भवन निर्माण के लिए तीन वर्ष पूर्व ही अभिकर्ता ने छह लाख 25 हजार राशि की निकासी की थी. लेकिन भवन अब भी अधूरा पड़ा हुआ है. लोगों ने आशंका जतायी है कि इस राशि का गबन कर लिया गया है. इस मामले को लेकर आंगनबाड़ी सेविका माला देवी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने बीडीओ, एसडीओ व जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया है. आवेदन में जांच कर दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गयी है. इधर पंचायत सचिव रामदेव मंडल ने बताया कि निर्माण का राशि पंचायत समिति सदस्य को दिया गया था. लेकिन उनके द्वारा भवन निर्माण कराने को लेकर टाल मटोल किया जा रहा है. आवेदन मिलने की पुष्टि करते हुए बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें