27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो माह से मरम्मत की बाट जोह रहा है दमकल

दो माह से मरम्मत की बाट जोह रहा है दमकलदुर्घटनाग्रस्त दमकल का नहीं है समुचित रख-रखावखुले आसमान में जर्जर हो रहा वाहनअगलगी की घटना को नियंत्रित करने की हुई थी पहल फोटो: 2 -रानीगंज थाना में खराब पड़ा दमकल.प्रतिनिधि, रानीगंजदो माह से एक दुर्घटनाग्रस्त दमकल रानीगंज थाना में मरम्मती की बाट जोह रहा है. खुले […]

दो माह से मरम्मत की बाट जोह रहा है दमकलदुर्घटनाग्रस्त दमकल का नहीं है समुचित रख-रखावखुले आसमान में जर्जर हो रहा वाहनअगलगी की घटना को नियंत्रित करने की हुई थी पहल फोटो: 2 -रानीगंज थाना में खराब पड़ा दमकल.प्रतिनिधि, रानीगंजदो माह से एक दुर्घटनाग्रस्त दमकल रानीगंज थाना में मरम्मती की बाट जोह रहा है. खुले आसमान के नीचे वाहन पड़ा है. अगलगी की घटना को नियंत्रित करने के लिए पानी टंकी के साथ ही तकनीकी सुविधाओं से लैस नया वाहन समुचित रख-रखाव के अभाव में जर्जर हो रहा है. हालांकि संबंधित अधिकारी जल्द ही इसके संचालन का दावा कर रहे हैं. लेकिन कहीं न कहीं आपात स्थिति से जुड़ी व्यवस्था के प्रति विभागीय अधिकारियों के कथित उदासीन रवैया को लेकर चर्चा आम है. जानकारी अनुसार 11 अक्तूबर को संबंधित वाहन चालक विद्यानंद यादव अररिया से रानीगंज लौट रहे थे. इसी क्रम में रामपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर से ठोकर लगने के कारण दमकल अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे पलट गया था. इससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया. घटना को लेकर चालक के बयान पर रानीगंज थाना में सनहा संख्या 262/15 दर्ज किया गया था. दुर्घटनाग्रस्त दमकल को किसी तरह रानीगंज थाना परिसर लाया गया. तब से खराब पड़ा है. मालूम हो कि कम क्षमता ही सही, लेकिन क्षेत्र में अगलगी की घटना को तत्काल इस दमकल की मदद से नियंत्रित करने की पहल आरंभ हुई थी. बौंसी स्थित पेट्रोल पंप में लगी आग हो या फिर मुख्यालय स्थित एक जेनरल स्टोर में लगी आग को बुझाने में यह वाहन बेहतर विकल्प साबित हुआ था. इसके साथ ही दर्जनों अगलगी की घटना के दौरान इसकी सार्थकता से पीडि़तों के दर्द को कम करने का प्रयास हुआ है. वहीं दुर्घटना के बाद वाहन चालक विद्यानंद यादव का तबादला जोगबनी कर दिया गया है. इसकी जगह जोगबनी से आये अमरनाथ मिश्र ने ले ली है. लेकिन रानीगंज थाना में चालक के साथ ही दो गार्ड समय गुजार रहे हैं. वाहन दुरुस्त नहीं होने से लोगों को सेवा भी नहीं दे पा रहे है. कहते हैं चालकचालक अमरनाथ मिश्र ने कहा कि क्षेत्र से अगलगी की घटना को लेकर सूचना मिलती है. लेकिन वाहन सही नहीं रहने से सेवा नहीं दे पा रहे हैं. वरीय पदाधिकारी को मामले की समुचित सूचना है. कहते हैं प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारीजिला के प्रभारी अग्निशमन पदाधिकारी राम निवास पांडे ने कहा कि एमवीआइ के साथ एक कमेटी गठित कर जल्द ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन की मरम्मती की जायेगी. मामले को लेकर पहल जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें