28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 9, अररिया की खबरें.

फाईल 9, अररिया की खबरें. बाबरी मसजिद के पुनर्निर्माण की मांग को ले हुआ प्रदर्शनफोटो-11-धरना पर बैठे फ्रंट के सदस्य प्रतिनिधि, अररियारविवार छह दिसंबर को अयोध्या स्थित बाबरी मसजिद के पुनर्निर्माण को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले समाहरणालय में प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने कहा कि […]

फाईल 9, अररिया की खबरें. बाबरी मसजिद के पुनर्निर्माण की मांग को ले हुआ प्रदर्शनफोटो-11-धरना पर बैठे फ्रंट के सदस्य प्रतिनिधि, अररियारविवार छह दिसंबर को अयोध्या स्थित बाबरी मसजिद के पुनर्निर्माण को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बैनर तले समाहरणालय में प्रदर्शन किया गया. इस अवसर पर प्रदर्शन में उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबरी मसजिद का उसी स्थान पर सभी लोगों की मदद से उसी स्थान पर बनाना जरूरी है. ऐसा करना भारतीय गणराज्य की बहुलता व समग्रता के पुराने धन को पुन: स्थापित करने में मदद मिलेगी.इस अवसर पर मो फारूक, मौलाना मो सरवर, मो असलम, मो एखलाक, मो महबूब व मो कैयूम आदि मौजूद थे.केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री द्वारा दिये गये पुरस्कार की सत्यता पर लगा प्रश्न चिह्न प्रतिनिधि, अररियाकुछ माह पूर्व जिले के अररिया आरएस स्थित एक विद्यालय द्वारा सात शिक्षकों को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति इरानी द्वारा भेजे गये प्रशस्ति पत्र की जो घोषणा की गयी थी, उसे लेकर अब सवाल उठने लगे हैं. इस संबंध में सूचना के अधिकार के तहत दी गयी जानकारी ने तो प्रमाण पत्र की सत्यता पर ही प्रश्न चिह्न लगा दिया है.गौर तलब है कि कुछ माह पहले आरएस स्थित मोहनी देवी मेमोरियल स्कूल द्वारा विद्यालय के सात शिक्षकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र भेजे जाने की जानकारी दी गयी थी. मीडिया ने इस खबर को प्रकाशित भी किया था. पर अब सूचना का अधिकार के तहत मिली जानकारी ने इस पर प्रश्न चिह्न लगा दिया है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व मानव संसाधन मंत्रालय से जानकारी मांगने वाले आरटीआइ कार्यकर्ता अजय सिंह का कहना है कि ऐसा कोई प्रमाण पत्र संबंधित विभाग से निर्गत नहीं हुआ है.श्री सिंह द्वारा उपलब्ध कराये गये दस्तावेज से भी यही इशारा मिलता है. मानव संसाधन मंत्रालय केराशिप अनुभाग द्वारा श्री सिंह को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि संबंधित अनुभाग द्वारा किसी भी शिक्षक को प्रशस्ति पत्र नहीं प्रदान किया जाता है. शिक्षकों को राष्ट्रपति द्वारा पांच सितंबर को प्रदान किया जाता है.वहीं इसी संबंध में एक अन्य प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा श्री सिंह को भेजे गये जवाब में कहा गया है कि वर्ष 2014 के लिए बिहार राज्य के सीबीएसइ से संबद्ध स्वतंत्र विद्यालय के किसी भी शिक्षक का अंतिम चयन राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए नहीं हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें