36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाईल 2, अररिया की खबरें. दुष्कर्म व आत्म हत्या मामले में अब तक नामजदों की गिरफ्तारी नहीं – पुलिस पर उदासीनता बरतने की हो रही चर्चा

फाईल 2, अररिया की खबरें. दुष्कर्म व आत्म हत्या मामले में अब तक नामजदों की गिरफ्तारी नहीं – पुलिस पर उदासीनता बरतने की हो रही चर्चा प्रतिनिधि, अररिया जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी गांव निवासी घनश्याम यादव व उसकी पत्नी आहत है. आहत की वजह यह है कि उसकी पुत्री के साथ रिश्ते के भाई […]

फाईल 2, अररिया की खबरें. दुष्कर्म व आत्म हत्या मामले में अब तक नामजदों की गिरफ्तारी नहीं – पुलिस पर उदासीनता बरतने की हो रही चर्चा प्रतिनिधि, अररिया जोकीहाट थाना क्षेत्र के गैरकी गांव निवासी घनश्याम यादव व उसकी पत्नी आहत है. आहत की वजह यह है कि उसकी पुत्री के साथ रिश्ते के भाई ने दुष्कर्म किया. इस मामले को ले महिला थाना में कांड अंकित किया गया. यह मामला सात नवंबर को दर्ज किया गया. मामला दर्ज होने के बाद नामजद अभियुक्त फरार हो गया. इस बीच नामजद के आप्तजनों द्वारा गरीब घनश्याम यादव पर केस उठाये जाने का दबाव बनाया जाने लगा. पीड़िता के सामने पिता व मां को प्रताड़ित किया जाने लगा. इससे आहत हो कर पीडि़ता ने मौत को गले लगा लिया. एक दिसंबर को पीडि़ता का पोस्टमार्टम कराया गया. मामले को लेकर जोकीहाट थाना कांड संख्या 334/15 दर्ज किया गया. आहत पिता के बयान पर संजीव कुमार यादव, ललित यादव, विजेन यादव, कन्हैया यादव, अरविंद यादव, सच्चिदानंद यादव को नामजद किया गया. केस उठाने के दबाव व धमकी से आहत हो पुत्री ने आत्म हत्या कर लिया. सवाल उठता है कि सात नवंबर को दर्ज महिला थाना कांड संख्या 50/15 में पुलिस ने क्या किया. दुष्कर्म के आरोपी संजीव यादव की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर पायी. अगर पुलिस एक्ट करती तो पीडि़ता को जान गंवाने की नौबत नहीं आती. इधर जोकीहाट थाना पुलिस धारा 306, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज किया है. गिरफ्तारी को ले पुलिस दबिश भी डाल रही है. लेकिन किसी की गिरफ्तारी न होने से पीडि़ता के पिता-माता, चाचा, दादा सभी आहत हैं. आंखों के आंसू सूख नहीं रहे हैं. एक पुत्री चेचक में एक वर्ष पूर्व मर गयी. एक विकलांग है. तीसरे ने आत्म हत्या कर ली. दो छोटे-छोटे पुत्र हैं. घटना को ले ग्रामीणों में अफसोस भी है व आक्रोश भी है कि पुलिस की कार्रवाई शिथिल है. इस बाबत जोकीहाट थानाध्यक्ष जनीफ उद्दीन व महिला थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि नामजदों कि गिरफ्तारी को ले लगातार छापामारी की जा रही है. उम्मीद किया जाना चाहिए कि जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बहरहाल गिरफ्तारी कब तक होती है, देखना बांकी होगा. घटना को ले समाज पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाने लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें