स्कूली छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली पंप्लेट व हैंड बिल के जरिये लोगों को किया जागरूक एड्स दिवस पर जागरूकता संबंधी हुए कई कार्यक्रम फोटो:8-जागरूकता रैली में शामिल डीपीएम व अन्यफोटो:9- नुक्कड़ नाटक के जरिये दी गयी एड्स से बचाव की जानकारी प्रतिनिधि, अररिया विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव इकाई ने मुख्यालय में अलग-अलग जगहों पर जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित कि. सदर अस्पताल के सीएस सहित अन्य कर्मियों को रेड रिबन लगाया व एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया. मौके पर सदर अस्पताल के एचआइवी से संबंधित सभी वार्डों को फूल मालाओं से सजाया गया. इसके अलावा सदर अस्पताल, चांदनी चौक, जीरो माइल, बस स्टैंड जैसे शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को एड्स से संबंधित जानकारी दी गयी. सीएस डॉ एनके ओझा ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. एड्स दिवस पर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली का नेतृत्व जिला एड्स नियंत्रण व बचाव इकाई के डीपीएम अखिलेश्वर कुमार सिंह ने किया. नवोदय के छात्रों ने वाल पैंटिंग के जरिये लोगों के बीच एड्स संबंधी जानकारी को साझा किया. छात्रों ने रेल यात्रियों के बीच हैंड बिल का वितरण कर उनको एड्स से बचाव के प्रति जागरूक किया. रैली में शामिल छात्राओं ने एड्स जागरूकता संबंधी नारे भी लगाये. एचआइवी संक्रमित लोगों से किसी प्रकार का भेदभाव नहीं करने की बात कही. एड्स दिवस पर सदर अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर पहुंचने वाले लोगों के बीच भी प्रचार-प्रसार की विभिन्न सामग्री वितरित की गयी. कार्यक्रम की सफलता में डीपीएम एड्स अखिलेश्वर कुमार सिंह, जिला पर्यवेक्षक शाहिद फरहान, जिला सहायक अनुश्रवण व मूल्यांकन राजेश रंजन,लेखापाल मुरलीधर साह, परामर्शी अहमद नदीम अहसन, सोनी कुमारी, शिव कुमार शहगल, विजय कुमार, संजय कुमारी भारती सहित अन्य ने अपना योगदान दिया. हर हाल में रोका जाय संक्रमित व्यक्तियों के साथ भेदभाव प्रतिनिधि, अररियाएड्स की जानकारी ही इससे बचाव का महत्वपूर्ण जरिया है. पहले इसके संक्रमण को ही व्यक्ति अपने जीवन का अंत मान लेते थे, जो सरासर गलत है. विश्व एड्स दिवस पर जिलावासियों को संदेश देते हुए सीएस डॉ एनके ओझा ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि संक्रमण के बाद भी कई सालों तक पीड़ित सामान्य लोगों की तरह जीवनयापन कर सकता है. संक्रमित लोगों के प्रति सामाजिक नजरिये में बदलाव की बात उन्होंने कही. सीएस ने कहा कि हर हाल में संक्रमित व्यक्तियों के साथ किसी भी प्रकार के भेदभाव को रोका जाना चाहिए. पति-पत्नी में हो वफादारी, नहीं फैलेगी एड्स की बीमारीफोटो:10-जागरूकता रैली में शामिल महिला समाख्या की सदस्या प्रतिनिधि, अररियाविश्व एड्स दिवस पर महिला समाख्या जिला इकाई की सदस्यों ने मंगलवार को जागरूकता रैली निकाली. इसमें दर्जनों महिला व युवतियों ने हिस्सा लिया. रैली स्थानीय नेताजी सुभाष स्टेडियम से निकल कर मारवाड़ी पट्टी, चांदनी चौक होते हुए सुभाष चौक पहुंच कर खत्म हुई. रैली में शामिल महिला समाख्या की सहयोगिनी व समूह सदस्या अपने हाथों में जागरूकता पोस्टर ले कर चल रही थी. उन्होंने एड्स से बचाव संबंधी नारे लगा लगा कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया. रैली में पति-पत्नी में हो वफादारी, नहीं फैलेगी एड्स की बीमारी, असुरक्षित सूई से करें परहेज सहित अन्य नारे लगते रहे. रैली में महिला समाख्या की सहयोगिनी शफत, अनीता, निलू, नाहिदा सहित दर्जनों समाख्या की सदस्या शामिल थी.
BREAKING NEWS
स्कूली छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली
स्कूली छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली पंप्लेट व हैंड बिल के जरिये लोगों को किया जागरूक एड्स दिवस पर जागरूकता संबंधी हुए कई कार्यक्रम फोटो:8-जागरूकता रैली में शामिल डीपीएम व अन्यफोटो:9- नुक्कड़ नाटक के जरिये दी गयी एड्स से बचाव की जानकारी प्रतिनिधि, अररिया विश्व एड्स दिवस पर मंगलवार को जिला एड्स नियंत्रण एवं बचाव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement