27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति और सौहार्द से मना मुहर्रम

प्रखंड क्षेत्रों में भी निकाला गया ताजिया जुलूस पाठामारी: शहादत का त्योहार मुहर्रम पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर तजिया के साथ जुलूस निकाला गया. वहीं युवकों द्वारा लाठी के करतब दिखाये गये एवं करबला में एकत्रित हुए. यह त्योहार हजरत इमाम हुसैन एवं उनके साथियों […]

प्रखंड क्षेत्रों में भी निकाला गया ताजिया जुलूस

पाठामारी: शहादत का त्योहार मुहर्रम पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द के वातावरण में मनाया गया. इस अवसर पर तजिया के साथ जुलूस निकाला गया. वहीं युवकों द्वारा लाठी के करतब दिखाये गये एवं करबला में एकत्रित हुए. यह त्योहार हजरत इमाम हुसैन एवं उनके साथियों के शहादत को याद कर मनाया जाता है. इस मौके पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्ष के चाक-चौबंद इंतजाम किये गये थे.

बहादुरगंज प्रतिनिधि के अनुसार मुहर्रम के माह की 10वीं तिथि में योमे आसुरा क्षेत्र अंतर्गत धार्मिक श्रद्धा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया. हजरत इमाम हुसैन व इमाम हुसैन की शहादत दिवस के रूप में मनाये जाने वाले इस मुहर्रम में स्थानीय मुहर्रम कमेटी की तरफ से यहां के मुख्य मार्ग में विधि व्यवस्था के बीच ताजिया जुलूस निकाला गया. जहां अकीदतमंदों ने या अली या हुसैन के खूब नारे लगाये. इस बीच अपराह्न् के बाद क्षेत्रीय दूर दराज से आये ताजिया जुलूस का यहां के गुदड़ी मार्केट स्थित स्थानीय करबला मैदान में समापन हो गया एवं मौके पर लोगों ने अखाड़ा में लाठी व भाला के साथ जम कर करतब दिखाये. मौके पर पुलिस प्रशासन व स्थानीय मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारी इस दौरान शांति पूर्ण आयोजन को लेकर हरसंभव पहल में जुटे थे. जहां मुख्य रूप से बीडीओ विपुल कुमार, सीओ सैयद जफरूल होदा, थानाध्यक्ष मो जनीफुद्दीन, नप अध्यक्ष मुजतबा अनवर राही, मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारी जफर हुसैन उर्फ हाकित सहित दर्जन भर सदस्य सक्रिय बने रहे. छत्तरगाछ प्रतिनिधि के अनुसार पोठिया प्रखंड में अलग अलग स्थानों पर मुहर्रम के अंतिम दिन अखाड़े निकाले गये. जिसमें लोगों ने एक-दूसरे के साथ लाठियां भाजी .उसके बाद अखाड़े ताजिया के साथ जुलूस में तब्दील हो गया. लोगों ने अपने बच्चों के साथ मेले में शमिल होकर मिठाइयां व खिलौने की खरीदारी करते देखे गये. इधर अखाड़े के सभी स्थानों पर अलग अलग थाना के थानाध्यक्ष एचएन सिंह, सुनील कुमार तथा छत्तरगाछ ओपी प्रभारी आरके मंडल मुश्तैदी के साथ तैनात देखे गये.

गलगलिया प्रतिनिधि के अनुसार सीमा क्षेत्र गलगलिया में शांतिपूर्ण वातावरण में मुहर्रम मनाया गया. मुहर्रम का जुलूस गलगलिया बाजार होता हुआ साहनी टोला एवं घोपपाड़ा से सीधे आदर्श मैदान दरभंगिया टोला ले जाया गया. जहां करबला में ताजिया रूक कर विभिन्न जगह से आये कलाकारों ने तरह तरह के खेल प्रदर्शित किये एवं इस जगह हमेशा से ही मेला लगता है इस बार भी हजारों की भीड़ में इस मैदान पर मेला लगा. जुलूस तथा मेला का नेतृत्व मुहर्रम कमिटी के लोग इसराफुल, मो कासीम, मो कलीम अंसारी तथा नौजवान मो निसार, मो सकील अख्तर, मो आलम, मो शोएब ने किया. वहीं पुलिस प्रशासन की व्यवस्था काफी चाक चौबंद दिखी. गलगलिया थानाध्यक्ष विजय कुमार स्वयं अपने पुलिस बल के साथ मुश्तैद दिखे.

पौआखाली प्रतिनिधि के अनुसार त्याग और बलिदान का त्योहार मुहर्रम शुक्रवार को तजिया जुलूस और अखाड़े के साथ संपन्न हो गया. पौआखाली बाजार में पुलिस की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था में तजिया जुलूस पूरे बाजार का भ्रमण किया. इस दौरान जुलूस में शामिल युवाओं ने लाठी, भाला और आग से कई करतब दिखाये. अंत में जुलूस ननकार स्थित करबला मैदान पहुंचा. जहां पूरा जुलूस अखाड़े में तब्दील हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें