28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्याय पगड़ी से सम्मानित हुए सरपंच

न्याय पगड़ी से सम्मानित हुए सरपंच-प्रखंड परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह -ग्राम कचहरी को सशक्त करने की हुई पहल फोटो: 15 – सम्मानित सरपंच के साथ बीडीओ व अन्य प्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक विकास भवन में सोमवार को क्षेत्र के सरपंच को न्याय पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के दौरान प्रमुख […]

न्याय पगड़ी से सम्मानित हुए सरपंच-प्रखंड परिसर में आयोजित हुआ सम्मान समारोह -ग्राम कचहरी को सशक्त करने की हुई पहल फोटो: 15 – सम्मानित सरपंच के साथ बीडीओ व अन्य प्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक विकास भवन में सोमवार को क्षेत्र के सरपंच को न्याय पगड़ी देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के दौरान प्रमुख जानकी देवी, बीडीओ प्रमीला कुमारी, बीपीआरओ राजेश कुमार व प्रसार पदाधिकारी अखिलेश कुमार दास ने सरपंच को न्याय पगड़ी से सुशोभित किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि ग्राम कचहरी के समुचित संचालन में सरपंच को न्याय पगड़ी से विशेष पहचान मिलेगी. इससे न्यायिक फैसले में मजबूती आयेगी. उन्होंने कर्म क्षेत्र में बेहतर योगदान देकर आने वाले दिनों में सम्मान का हकदार बनने की अपील सरपंच से की. वहीं सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह हांसा के सरपंच रमेश गोस्वामी ने कहा कि सम्मानित पगड़ी से सर पर न्याय का वजन बढ़ा है. पद की गरिमा को मान मिला है. उन्होंने क्षेत्र के सभी सरपंच से न्यायिक पद का निर्वहन ईमानदारी से करने की अपील की. साथ ही न्याय पगड़ी का गलत इस्तेमाल से हमेशा बचने की बात कही. समारोह में सम्मानित सरपंच न्याय पगड़ी को लेकर उत्साहित थे. एक स्वर में सबों ने न्याय पगड़ी के उद्देश्य को हर हाल में पूरा करने का संकल्प लिया. मौके पर खरहट की सरपंच सुभद्रा देवी, बसैटी की पूनम देवी, मंजू देवी, बसंती देवी, पिंकी देवी, प्रेमचंद यादव, जीतन मंडल, ग्राम कचहरी सचिव शंकर राम, अजय कुमार, राजानूर सहित सभी सरपंच व सचिव मौजूद थे. -धान अधिप्राप्ति को ले बैठक आयोजित-भरगामा व रानीगंज के पैक्स अध्यक्ष की हुई संयुक्त बैठक-पैक्स को तैयार रहने का डीसीओ ने दिया निर्देश -कैश क्रेडिट के लिए करें जल्द आवेदन फोटो: 16 -बैठक में मौजूद डीसीओ व अन्यप्रतिनिधि, रानीगंजप्रखंड परिसर स्थित सामुदायिक भवन में सोमवार को भरगामा व रानीगंज प्रखंड के पैक्स अध्यक्ष की संयुक्त बैठक आयोजित की गयी. धान अधिप्राप्ति व पैक्स के समुचित संचालन को लेकर डीसीओ ने बैठक में पैक्स अध्यक्ष को निर्देश दिया. मौके पर डीसीओ कविंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि जल्द ही धान अधिप्राप्ति की शुरुआत होगी. इसके लिए सभी पैक्स अध्यक्ष को तैयार रहना है. उन्होंने कहा कि पूर्व की अपेक्षा इस बार पैक्स व एसएफसी के बीच बेहतर समन्वय स्थापित की जायेगी. समय रहते धान उठाव से संबंधित तकनीकी समस्याओं का निदान कर लिया जायेगा. डीसीओ ने धान अधिप्राप्ति को लेकर कैश क्रेडिट से संबंधित आवेदन जल्द ही बैंक शाखा में देने का निर्देश पैक्स अध्यक्ष को दिया है. वहीं किसी भी किसान का नाम नहीं छूटने की सख्त हिदायत दी गयी है. पैक्स से जुड़ी योजनाओं की जानकारी देते हुए डीसीओ श्री ठाकुर ने कहा कि जल्द ही हर पैक्स में 12 लाख 90 हजार की लागत से 200 एमटी का गोदाम बनवाया जायेगा. इसके लिए भूमि उपलब्ध करवाने का निर्देश अध्यक्ष को दिया गया है. उन्होंने कहा कि सरकारी भूमि पहली प्राथमिकता में है. सरकारी भूमि नहीं रहने की स्थिति में 33 वर्षों के लिए भूमि लीज पर ली जायेगी. नयी भूमि नीति के तहत पैक्स अध्यक्ष अपनी भूमि लीज पर नहीं दे पायेंगे. वहीं वार्षिक रिर्टन दाखिल करने की बाध्यता बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा देना अनिवार्य है. पैक्स की राशि को लेकर डीसीओ ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में सरकारी राशि पैक्स अध्यक्ष के पास नहीं रहना चाहिए. या तो बैंक में जमा हो या फिर समिति के संचालन से संबंधित कार्य में निवेश किया रहना चाहिए. धान अधिप्राप्ति को लेकर सभी पैक्स अध्यक्ष को स्मार्ट फोन से लैस होने का निर्देश दिया गया है. जबकि पैक्स में पूर्व से उपलब्ध राशि का ब्योरा व किसी भी प्रकार की गड़बड़ी से संबंधित प्रतिवेदन 31 दिसंबर तक हर हाल में समर्पित करने का निर्देश बीसीओ को दिया गया है. मौके पर रानीगंज बीसीओ प्रभाष चंद्र सिंह व भरगामा बीसीओ अमरजीत कुमार सहित दर्जनों पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें