महानंदा सब बेसिन योजना का कार्य जल्द होगा शुरू : सांसद फोटो 30 केएसएन 9पत्रकारों को संबोधित करते स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने जल नि:स्सरण किशगनंज-कटिहार और विद्युत विभाग के आलाधिकारियों के साथ सोमवार को जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में मैराथन बैठक की. बैठक के उपरांत सांसद श्री कासमी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि किशनगंज क्षेत्र में महानंदा सब बेसिन योजना के तहत तटबंध के निर्माण कार्य तीसरे फेज में आरंभ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि हमारा यह क्षेत्र हिमालय के दामन मे है व यहां नदियों का जाल बिछा हुआ है. विशेष रूप से महानंदा, मेची, डोक, कनकई, कोल, परवान व बकरा आदि बड़ी नदियां है, जिनमें आने वाली बाढ़ से प्रत्येक वर्ष दर्जनों गांव व हजारों एकड़ खेती की जमीन नदियों में विलीन हो जाती है. जिस कारण प्रतिदिन यहां गरीबी बढ़ती जा रही है. इसलिए कि यहां के लोगों की जिंदगी खेती पर निर्भर है. पूर्व में महानंदा बेसिन योजना की फाइल बंद होने बाद से फिर से पूर्व यूपीए सरकार ने इन नदियों पर तटबंध निर्माण के लिए महानंदा सब बेसिन योजना के नाम से एक प्रोजेक्ट स्वीकृत किया था. इस तटबंध निर्माण हेतु वरकिंग सर्वें भी पूर्ण हो गया है. श्री कासमी ने कहा कि किशनगंज में महानंदा सब बेसिन का कार्य तीसरे चरण में है. तटबंध निर्माण के क्रम में 11 ऐसे गांव है जो तटबंध के जद में आ रहे है ऐसे गांवों के पुनर्वास के लिए सरकार राशि देगी. साथ ही तटबंध निर्माण में जिन किसानों की भूमि अधिगृहीत की जायेगी उसे बाजार मूल्य से चार गुण दाम दिया जायेगा. श्री कासमी ने कहा कि तटबंध के लिए अधिगृहीत भूमि का मुआवजा किसानों को देने के बाद भी तटबंध का कार्य आरंभ किया जायेगा. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही इस योजना पर कार्य प्रारंभ हो जायेगा, जिससे किशनगंज क्षेत्र के लोगों को प्रति वर्ष की बाढ़ की तबाही से बचाया जा सकेगा. उन्होंने कहा प्रथम फेज के तहत कटिहार जिले में काम चल रहा है. चूंकि किशनगंज में तीसरे फेज में होना है. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि महानंदा बेसिन परियोजना अधर में लटकी है. इस योजना को दोबारा हमने महानंदा सब बेसिन योजना की स्वीकृति केंद्र सरकार से दिलायी है और कार्य जल्द ही आरंभ हो जायेगा.मार्च 2016 तक जिले के सभी गांव बिजली से हो जायेगा जगमग : सांसदसांसद श्री कासमी ने बताया कि आगामी मार्च 2016 तक जिले के सभी गांवों में विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. जिले के 661 गांव में से अब तक 394 गांवों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष बचे 267 गांव में विद्युतीकरण कार्य मार्च 2016 तक पूर्ण कर लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि पहले सर्वे में कोचाधामन के 161 टोले सर्वे में छूट गये थे किंतु अब इन 161 टोलों को भी विद्युतीकरण सर्वे तालिका में शामिल कर लिया गया है. सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने बताया कि विकास कार्य में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा विकास की योजना तय समय में पूरा हो इसका पूरा ख्याल रखा करने की ताकीद उपस्थित पदाधिकारियों को किया . सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने बताया कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकता है तथा किसी भी सूरत में योजनाएं समय सीमा में पूर्ण होनी चाहिए. इस अवसर पर कटिहार और किशनगंज जिले के जन नि:स्सरण के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता और बजाज कंपनी के आलाधिकारी के अलावे सांसद प्रतिनिधि प्रो सफी अहमद, जिला पार्षद इमरान आलम, नसीम अख्तर, शमशीर अहमद दारा, मनोव्वर रिजवी, शफी सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
महानंदा सब बेसिन योजना का कार्य जल्द होगा शुरू : सांसद
महानंदा सब बेसिन योजना का कार्य जल्द होगा शुरू : सांसद फोटो 30 केएसएन 9पत्रकारों को संबोधित करते स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी व अन्य.प्रतिनिधि, किशनगंजस्थानीय स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने जल नि:स्सरण किशगनंज-कटिहार और विद्युत विभाग के आलाधिकारियों के साथ सोमवार को जिला अतिथि गृह के सभा कक्ष में मैराथन बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement