मेहमानों के लिए बुक हैं शहर के छह होटलों के कमरेअन्य स्थानों पर भी है व्यवस्थाप्रतिनिधि, अररियारविवार को इमारते शरिआ के कार्यक्रम के लिए अतिथियों के आने का सिलसिला शनिवार से ही शुरू हो गया. बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले मेहमानों को ठहराने की व्यवस्था मदरसों के अलावा शहर के प्रमुख होटलों में भी की गयी है.आयोजन के मीडिया प्रभारी हाजी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि अतिथियों के लिए मदरसा दारूल उलूम रहमानी, जीरोमाइल के अलावा मदरसा इस्लामिया यतीमखाना, अल शम्स मिल्लिया डिग्री व इंटर कॉलेज में तो है ही. साथ ही शहर के छह प्रमुख होटलों में भी कमरे बुक हैं. बताया गया कि उनके खाने की व्यवस्था एक ही जगह मदरसा दारूल उलूम रहमानी में है. लाने ले जाने के लिए वाहन उपलब्ध रहेगा. चुनाव के बाद नये अमीरे शरिअत लेंगे हलफअररिया. चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नये अमीरे शरिअत हलफ भी लेंगे. जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी हाजी अब्दुल गफ्फार ने बताया कि चुने गये नये अमीरे शरिअत इजलास आम में हलफ लेंगे. साथ ही वहां मौजूद अवाम उनके प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त करेंगे. विभिन्न क्षेत्रों में काम करती है इमारते शरिआ अररिया. शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस के मौके पर इमारते शरिआ के नाजिम मौलाना अनीसुर्रहमान कासमी ने बताया कि इमारते शरिआ दीनी व सामाजिक सभी क्षेत्रों में काम करती है. शिक्षा के अलावा पारिवारिक रंजिशों का निपटारा दारूल कजा के माधम से किया जाता है. संस्था आर्थिक व कानूनी मदद भी करती है. सामाजिक भाइचारे के लिए भी इमारते शरिया काम करती है. उन्हेंने बताया कि रविवार के हासेने वाले अवामी इजलास का मकसद अच्छी बातों का प्रसार करना व ऐसा संदेश देना है जिस से समाज व देश आगे बढ़े.
BREAKING NEWS
मेहमानों के लिए बुक हैं शहर के छह होटलों के कमरे
मेहमानों के लिए बुक हैं शहर के छह होटलों के कमरेअन्य स्थानों पर भी है व्यवस्थाप्रतिनिधि, अररियारविवार को इमारते शरिआ के कार्यक्रम के लिए अतिथियों के आने का सिलसिला शनिवार से ही शुरू हो गया. बाहरी राज्यों व जिलों से आने वाले मेहमानों को ठहराने की व्यवस्था मदरसों के अलावा शहर के प्रमुख होटलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement