पंचायत चुनाव में जुटा प्रखंड प्रशासन छत्तरगाछ. विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रखंड प्रशासन आगामी पंचायत चुनाव के तैयारी में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रखंड प्रशासन ने मतदाता सूची को वार्ड वार विखंडित करने तथा संशोधन करने का कार्य बीते 23 नवंबर से प्रारंभ कर दी है, जो आगामी 5 दिसंबर तक पूरी कर ली जायेगी. उक्त आशय की जानकारी सीओ समीर कुमार ने दी. श्री कुमार ने बताया कि सभी राजस्व कर्मचारी तथा पंचायत सचिवों कार्य में लगाया गया है. मतदाता सूची का वार्ड वार विखंडित करने के बाद मतदाता सूची में नये मतदाताओं का नाम जोड़ने सहित संशोधन भी किया जायेगा. बताते चले कि 22 पंचायतों वाली प्रखंड में महज 10 राजस्व कर्मचारी तथा 8 पंचायत सचिव है. ऐसे में प्रत्येक पंचायत सचिवों के पास 2 से 3 पंचायतों का प्रभार है. जबकि एक हल्का कर्मचारी को भी दो से तीन पंचायतों का भार देकर जमीन संबंधी मामले का निपटारे का काम लिया जा रहा है.
BREAKING NEWS
पंचायत चुनाव में जुटा प्रखंड प्रशासन
पंचायत चुनाव में जुटा प्रखंड प्रशासन छत्तरगाछ. विधानसभा चुनाव खत्म होते ही प्रखंड प्रशासन आगामी पंचायत चुनाव के तैयारी में जुट गया है. जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रखंड प्रशासन ने मतदाता सूची को वार्ड वार विखंडित करने तथा संशोधन करने का कार्य बीते 23 नवंबर से प्रारंभ कर दी है, जो आगामी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement