24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 दिसंबर तक भवन नर्मिाण पूरा करें पूरा

31 दिसंबर तक भवन निर्माण पूरा करें पूराडीएम ने की मनरेगा की समीक्षाफोटो-11-जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनते डीएम प्रतिनिधि, अररियागुरुवार को हुई बैठक में मनरेगा की समीक्षा करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने जहां मानव दिवस सृजन का लक्ष्य पूरा करने के लिए नयी योजनाओं के चयन का निर्देश दिया. वहीं जिले में […]

31 दिसंबर तक भवन निर्माण पूरा करें पूराडीएम ने की मनरेगा की समीक्षाफोटो-11-जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुनते डीएम प्रतिनिधि, अररियागुरुवार को हुई बैठक में मनरेगा की समीक्षा करते हुए डीएम हिमांशु शर्मा ने जहां मानव दिवस सृजन का लक्ष्य पूरा करने के लिए नयी योजनाओं के चयन का निर्देश दिया. वहीं जिले में बन रहे मनरेगा भवन का निर्माण कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करने का भी निर्देश दिया. बैठक का आयोजन डीएम के कार्यालय कक्ष में हुआ था.गौर तलब है कि चालू माह तक मनरेगा में 17 लाख मानव दिवस सृजन का लक्ष्य है. इसके विरुद्ध अब तक लगभग आठ लाख मानव दिवस का सृजन हो पाया है. माना जा रहा है कि इसी के मद्देनजर डीएम ने मानव दिवस बढ़ाने के लिए योजनाओं पर काम शुरू करने का निर्देश दिया. डीडीसी अरशद अजीज ने डीएम के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि निर्देशों के आलोक में जिन नयी योजनाओं को प्राथमिकता दी जायेगी, उनमें तालाब के अलावा स्कूल, स्वास्थ्य केंद्रों आदि को जाने वाली सड़कों का निर्माण आदि है.बताया गया कि डीएम ने टूटे फूटे तटबंधों की जांच कर बरसात से पहले मरम्मती कार्य शुरू करवाने को भी कहा. वहीं जानकारी देते हुए डीडीसी ने बताया कि हालांकि मानव दिवस सृजन में जिला अभी भी लक्ष्य से पीछे है. पर इस मामले में जिले का स्थान राज्य भर में 12 वां हो चुका है. प्रयास वन टू फाइव में लाने का है. बैठक में डीआरडीए निदेशक मनोज कुमार झा के अलावा सभी पीओ व मनरेगा के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.जोकीहाट में बेखौफ चल रहा है अवैध क्लिनिकडीएम के जनता दरबार में पड़े 49 आवेदन, अधिकांश मामले भूमि विवाद केफोटो-प्रतिनिधि, अररियागुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पड़े 49 आवेदनों में से अधिकांश भूमि विवाद से जुडे थे. पर डीएम को दिये गये एक आवेदन में जोकीहाट प्रखंड के गेरकी बागेश्वरी में अवैध ढंग से क्लिनिक चला कर गरीब रोगियों के आर्थिक शोषण का आरोप भी लगाया गया. टोला बागेश्वरी निवासी गुफरान साबिर की ओर से दिये गये आवेदन में कहा गया है कि सफीरुद्दीन उर्फ मो जमील लंबे समय से अवैध क्लिनिक चला कर गरीब रोगियों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं. आवेदन में पूर्व में दर्ज मुकदमे का उल्लेख करते हुए ये भी कहा गया है कि इसी आरोप में वो जेल भी जा चुके हैं. उन्हें इस शर्त पर न्यायालय ने जमानत दी कि वे फिर से क्लिनिक नहीं चलायेंगे. इसके बावजूद वो बेरोक टोक क्लिनिक चला रहे हैं.मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सीएस को जांच का निर्देश दिया है. शहर के खरैया बस्ती निवासी मो असलम आलम द्वारा दिये गये आवेदन में सरकारी सहायता की मांग की गयी है. श्री आलम ने कहा है कि भूकंप के दौरान वे गिर गये थे. उनका हाथ तो टूटा ही. साथ ही कमर की हड्डी भी टूट गयी. इसके चलते वो मजदूरी करने के लायक भी नहीं रह गये है. उन्हें आपदा राहत कोष से अनुदान राशि की जरूरत है. जनता दरबार में एडीएम अमोद कुमार शरण,डीडीसी अरशद अजीज, डीसीएलआर कलीमुद्दीन अहमद, एसडीओ संजय कुमार व डीपीओ मनोज कुमार भी उपस्थित थे.वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे जनता दरबार मेंअररिया. प्रत्येक गुरुवार को होने वाले डीएम के जनता दरबार में अब विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. ऐसा निर्देश गुरुवार को डीएम हिमांशु शर्मा ने दिया. बताया गया कि डीएम ने कहा कि उनके जनता दरबार में दोनों एसडीओ, दोनों डीसीएलआर के अलावा जिला शिक्षा पदाधिकारी, बैंक के एलडीएम व विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता का रहना भी आवश्यक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें