ताराबाड़ी : ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के बटुरबाड़ी पंचायत अंतर्गत झौवा गांव के वार्ड संख्या पांच में मंगलवार की रात अचानक आग लगने से छह घर जल गये. यह घटना तब हुई जब सभी लोग सो रहे थे. आग जब चार घरों को अपने आगोश में ले लिया तब गृहस्वामी ने उठ कर हल्ला किया. किसी तरह ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया.
इस अग्निकांड में नगद आठ हजार, जेवर, अनाज, कपड़ा, बरतन आदि सामान जल कर राख हो गया. लगभग चार लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाय जा रहा है. अग्निपीड़ितों में मसोमात रेहाना, मो मोसीम, नसीम, कुद्दुस, मसोमात रूबीदा आदि शामिल हैं.
इधर अग्निपीड़ितों ने बताया कि इस अगलगी की सूचना ताराबाड़ी थाना व अररिया सीओ को दी गयी है. मुखिया प्रतिनिधि शोएब आलम व सामाजिक कार्यकर्ता रजनीश सिंह ने जिला प्रशासन से अग्निपीड़ितों के लिए इंदिरा आवास व राहत सामग्री की मांग की है.