24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिहालपुर-वाभनगांव प्रधानमंत्री सड़क नहीं होने से 10 किमी ज्यादा दूरी तय करने की लाचारी

परिहालपुर-वाभनगांव प्रधानमंत्री सड़क नहीं होने से 10 किमी ज्यादा दूरी तय करने की लाचारी प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)परिहालपुर-वाभनगांव प्रधानमंत्री सड़क निर्माण नहीं होने से कोचाधामन प्रखंड के लगभग एक लाख की आबादी को जिला मुख्यालय जाने के लिए महज डेढ़ किमी के स्थान पर आठ से 10 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. जबकि परिहालपुर वाभनगांव […]

परिहालपुर-वाभनगांव प्रधानमंत्री सड़क नहीं होने से 10 किमी ज्यादा दूरी तय करने की लाचारी प्रतिनिधि कोचाधामन(किशनगंज)परिहालपुर-वाभनगांव प्रधानमंत्री सड़क निर्माण नहीं होने से कोचाधामन प्रखंड के लगभग एक लाख की आबादी को जिला मुख्यालय जाने के लिए महज डेढ़ किमी के स्थान पर आठ से 10 किमी अधिक दूरी तय करनी पड़ती है. जबकि परिहालपुर वाभनगांव के बीच 2008 में एक करोड़ 33 लाख की लागत से स्क्रू पाइल पुल का निर्माण हो चुका है. इस समस्या को लेकर मयस्सर आलम एवं दर्जनों स्थानीय लोगों ने बताया कि महज डेढ़ किमी सड़क निर्माण के कारण परिहालपुर, काशीबाड़ी, रंगा मनी, संतभीट्ठा, सकौैर, बुआलदह, बड़ीजान, तालबाड़ी, मिर्जाभाग आदि गांवों को जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी की दूरी तय करपी पड़ती है. उन्होंने खेद के साथ दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आखिर इतनी बड़ी राशि की लागत से बना स्क्रू पाइल पुल केवल शोभा की वस्तु बन कर ग्रामीणों को मुंह चिढ़ा रहा है. वहीं स्थानीय गणेश लाल दास ने कहा कि डेरामारी पंचायत में किशनगंज-बहादुरगंज मुख्य सड़क से पक्की करण सड़क से जोड़ दिया गया है परंतु मजगामा पंचायत अंतर्गत परिहालपुर-वाभनगांव के बीच डेढ़ किमी सड़क निर्माण नहीं होने से जहां लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है. वहीं एक करोड़ 33 लाख की राशि से निर्मित स्क्रू पाइल पुल बेकार साबित हो रहा है. उक्त डेढ़ किमी सड़क निर्माण को लेकर मोयस्सर आलम, गणेश लाल कर्मकार, खुर्शिद आलम, नूर आलम, मुश्फिक आलम, महबूब आलम, शहजाद अनवर, अमानुतुल्ला, अस्सेदुल्ला, सादिक आलम सहित स्थानीय लोगों ने विधायक, सांसद एवं प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उक्त सड़क निर्माण की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें