फारबिसगंज : ली अकादमी क्रिकेट क्लब द्वारा रविवार को ली अकादमी हाइस्कूल के मैदान टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच का शुभारंभ किया गया. टूर्नामेंट का उद्घाटन भाजपा विधायक विद्यासागर उर्फ मंचन केसरी ने किया. इस मौके पर अभाविप के प्रवीण कुमार तथा भाजपा के राम राज गुप्ता,आयुष क्षत्रिय, अमन राय, शंभु साह, सद्दाम, गुड्डू खान सहित फारबिसगंज व विराटनगर के खिलाड़ी मौजूद थे.
इस अवसर पर भाजपा विधायक मंचन केसरी ने कहा कि खेल से मानसिक, शारीरिक व बौद्धिक विकास होता है. साथ ही समाज में जागरूकता आती है. वहीं खिलाड़ियों को संबोधन में कहा कि क्रिकेट अनिश्चिताओं का खेल है तथा खिलाड़ियों के लिए हर अवसर महत्वपूर्ण होता है उसे कोई अवसर नहीं गंवाना चाहिए.
टूर्नामेंट के पहले मैच में फारबिसगंज की टीम ने टॉस जीत कर क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. विराटनगर की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 126 रनों का लक्ष्य फारबिसगंज टीम के सामने रखा. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी फारबिसगंज की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 118 रन पर ऑल आउट हो गयी.
विराटनगर की टीम नौ रन से विजयी घोषित की गयी. सर्वश्रेष्ठ खेलने के लिए मैन ऑफ द मैच का अवार्ड विराटनगर के कप्तान लव कुमार को मिला जिन्होंने 34 रन बनाये. 23 नवंबर 2015 को फारबिसगंज मिडिल स्कूल बनाम कुर्साकांटा के बीच मैच खेला जायेगा.