डॉ जावेद को मंत्री न बनाये जाने से उनके गांव में छायी रही मायूसी फोटो 20 केएसएन 9डॉ जावेद के घर के समाने उदास खड़े ग्रामीण फोटो 20 केएसएन 15,16,17,18,19प्रतिक्रिया देते ग्रामीण प्रतिनिधि, छत्तरगाछ(किशनगंज)किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉ मो जावेद आजाद को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने से उनके पैतृक गांव गुआबाड़ी में लोग काफी निराश देखे गये. लोगों को यह उम्मीद थी कि नीतीश मंत्रिमंडल में डॉ मो जावेद को जरूर शामिल किया जायेगा. यह सोच कर गांव के लोग टीवी देखने के दौरान पूरी जिज्ञासा के साथ जावेद आजाद के शपथ लेने मंच पर आने की बाट जोह रहे थे. लेकिन डॉ जावेद आजाद को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया. गुआबाड़ी निवासी मो जमशेद आलम कहते है कि डॉ जावेद आजाद को मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया जाता तो क्षेत्र का काफी विकास होता. 80 वर्षीय गोहर अली कहते है कि हम लोग आस लगाये बैठे थे कि हमारे विधायक इस बार जरूर मंत्री बनेंगे और हमारे क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. साथ ही साथ गांव का भी नाम होता. 70 वर्षीय मो बिल्ठू का कहना है कि डॉ जावेद पांचवी बार विधायक बन कर विधानसभा पहुंचे है. तथा एक बार वह मंत्री भी बन चुके है. हम लोगों को 100 फीसदी उम्मीद थी कि डॉ जावेद इस बार जरूर विधायक बनेंगे. गंजाबाड़ी निवासी मो सरफराज लतीफ कहते है कि किशनगंज जिला एक पिछड़ा हुआ जिला है. यदि डॉ जावेद आजाद मंत्री बनते तो क्षेत्र का पिछड़ापन जरूर दूर होता. 65 वर्षीय जमील अख्तर कहते है कि हम लोगों ने बड़ी उम्मीद के साथ डॉ मो जावेद को विधायक बना कर भेजा था कि महागठबंधन की सरकार बनेगी तो हमारा विधायक मंत्री बनेंगे.
BREAKING NEWS
डॉ जावेद को मंत्री न बनाये जाने से उनके गांव में छायी रही मायूसी
डॉ जावेद को मंत्री न बनाये जाने से उनके गांव में छायी रही मायूसी फोटो 20 केएसएन 9डॉ जावेद के घर के समाने उदास खड़े ग्रामीण फोटो 20 केएसएन 15,16,17,18,19प्रतिक्रिया देते ग्रामीण प्रतिनिधि, छत्तरगाछ(किशनगंज)किशनगंज विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक डॉ मो जावेद आजाद को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किये जाने से उनके पैतृक गांव गुआबाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement