पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से जारी 67 रुपये में खरीद कर 190 रुपये लीटर नेपाल में बेचते हैं पेट्रोल50 रुपये लीटर डीजल खरीद कर तस्कर उसे 125 रुपये लीटर बेचते हैंप्रतिनिधि, ठाकुरगंज(किशनगंज)भारत में 50 रुपये लीटर डीजल खरीद कर तस्कर उसे 125 रुपये लीटर की दर से नेपाल में बेच रहे हैं. यही हाल पेट्रोल का भी है, जो 67 रुपये में खरीद कर 190 रुपये लीटर बेचा जा रहा है. भारत से पेट्रोलियम पदार्थ की तस्करी कर नेपाल ले जाकर बेच रहे तस्कर मालामाल हो रहे हैं. वहीं भारत को राजस्व का चूना तो लग ही रहा है इलाके के पेट्रोल पंप पर टेंकलॉरी लगते ही डीजल व पेट्रोल छू मंतर की तरह गायब हो जाता है. प्रखंड के गलगलिया सीमा पर स्थित चक्करमारी से लेकर बहादुरगंज तक के अधिकतर पंपों पर यही स्थिति बरकरार है. सबसे ज्यादा सालगुड़ी पंप से पेट्रोलियम पदार्थ नेपाल ले जाया जाता है. यहां से प्रत्येक दिन हजारों लीटर पेट्रोल डीजल सीमा पार भेजी जा रही है. जानकारों की यदि माने तो कादोगांव की नेपाल से सटी सीमा और सुरक्षा बलों की कमजोर निगरानी का फायदा तस्कर उठा रहे है तथा ऑटो में भर कर पेट्रोलियम पदार्थ कादोगांव में जमाव किये जाते है तथा वहां से साइकिलों एवं फटफटिया (जुगाड़ वाहन)पर लोड कर वे उसे नेपाल भेजा जाता है. जहां डीजल भारतीय मुद्रा में 15 रुपये लीटर तो पेट्रोल 190 रुपया लीटर बेचा जाता है. यह दर भारतीय सीमा से सटे इलाके भद्रपुर, चंद्रगदी, बनियानी का है. जानकारों का तो यहां तक कहना है कि कादोगांव से सटी नेपाल के लोधाबाड़ी में काठमांडों की बसों में लोड कर काठमांडो तक पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी हो रही है. मामले में प्रशासन अपेक्षित सक्रियता नहीं दिखा रहा. पूरे मामलों में प्रशासन जब तक पेट्रोल पंप से ड्रामों में तेल की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लगायेगा, स्थिति यही रहेगी.
BREAKING NEWS
पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से जारी
पेट्रोलियम पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से जारी 67 रुपये में खरीद कर 190 रुपये लीटर नेपाल में बेचते हैं पेट्रोल50 रुपये लीटर डीजल खरीद कर तस्कर उसे 125 रुपये लीटर बेचते हैंप्रतिनिधि, ठाकुरगंज(किशनगंज)भारत में 50 रुपये लीटर डीजल खरीद कर तस्कर उसे 125 रुपये लीटर की दर से नेपाल में बेच रहे हैं. यही हाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement