27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फारबिसगंज में एक निजी कंपनी के कार्यालय व एक प्रतष्ठिान में भीषण चोरी

फारबिसगंज : अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात फारबिसगंज शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने एक निजी कंपनी के कार्यालय तथा सदर रोड स्थित वॉच हाउस नामक घड़ी दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड […]

फारबिसगंज : अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात फारबिसगंज शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया. अज्ञात चोरों ने एक निजी कंपनी के कार्यालय तथा सदर रोड स्थित वॉच हाउस नामक घड़ी दुकान का शटर तोड़ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

जानकारी के मुताबिक शहर के वार्ड संख्या छह स्थित जगदीश मिल परिसर में सूरज कुमार साह के मकान में किराये पर नोभी नेटवर्क प्रा लि (यूएसए) के कार्यालय का ताला तोड़ कर चोरी कर लिया. कंपनी के बिहार समन्वयक शंकर कुमार दास पिता चुन्नी लाल दास ने बताया कि उनके कंपनी के द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को स्वावलंबी व आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, कटाई सहित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण दिये जाते हैं. छठ के अवसर पर कार्यालय बंद रहने के कारण वे नहीं आये.

बुधवार की रात चोरों ने कार्यालय का मुख्य द्वार का शटर तोड़ कर तीन लैपटॉप, एक कंप्यूटर, एक डिजिटल कैमरा के अलावा 10 हजार नगद व अन्य सामान की चोरी कर ली. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के किशन राय, नवीन वर्मा, सूरज साह, जेपी लड्डा, कुशेश्वर यादव, आदित्य कुमार, मनोज मेहता व अन्य ने पहुंच कर पीड़ित से जानकारी ली.

इधर शहर के सदर रोड स्थित वाच हाउस का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. इस मामले में पीडि़त दुकानदार सैयद जिशान हैदर ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान से कुल सात लाख 54 हजार 565 रुपये के सामान की चोरी कर ली, जिसमें 120 पीस टाइटन घड़ी

जिसकी कीमत दो लाख 88 हजार रुपये, 250 पीस सोनाटा घड़ी कीमत तीन लाख रुपये, 42 पीस कास्ट फ्रेक घड़ी जिसकी कीमत 80 हजार, 43 हजार का सोनाटा सुपर फाइन घड़ी 78 पीस, अन्य कंपनी की घड़ी 32 हजार की तथा नगद 7,565 रुपये चोरी हुई. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी अजीत कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, अनि भानु प्रताप सिंह, सिकंदर मंडल व अन्य पुलिस पदाधिकारी दो स्थान पर जाकर जांच की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें