24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

छठ घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब भगवान भास्कर से लोगों ने की परिवार व परिजनों के बेहतरी के कामना प्रतिनिधि, अररिया लोक आस्था का महापर्व छठ जिले के विभिन्न हिस्सों में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. बुधवार को विभिन्न छठ घाटों पर उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती महिलाओं […]

छठ घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब भगवान भास्कर से लोगों ने की परिवार व परिजनों के बेहतरी के कामना प्रतिनिधि, अररिया लोक आस्था का महापर्व छठ जिले के विभिन्न हिस्सों में शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ. बुधवार को विभिन्न छठ घाटों पर उदयगामी सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ व्रती महिलाओं ने अपना निर्जला व्रत तोड़ा. इससे पहले मंगलवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर लोगांे ने भगवान भास्कर की पूजा अर्चना की और अपने परिवार और परिजनों के बेहतरी की कामना सूर्य देव से की. इस दौरान भगवान सूर्य की उपासना को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह दिखा. मौके पर मुख्यालय सहित दूर दराज के ग्रामीण इलाकों में बने छठ घाटों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा. छठ माई की पूजा व भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर उन्हें नमन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ घाटों पर पहुंचे. छठ पूजा को लेकर विभिन्न घाटों को आकर्षक अंदाज में सजाया गया था. घाटों पर रोशनी व सफाई का पूरा ख्याल रखा गया था. घाटों को रंग बिरंगें बल्ब, तोरण द्वार, पंडाल सहित फूल, माला व केले के पत्तों से सजाया गया था.पर्व के अंतिम दिन सूर्योदय से घंटों पूर्व छठ व्रती महिलाएं व श्रद्धालु घाटों पर पहुंचने लगे थे. घर के बड़े बुजुर्ग जहां घाटों पर पूजा अर्चना में लगे रहे. तो दूसरी तरफ छोटे बच्चे व युवा अपने साथियों के साथ आतिंशबाजी व दूसरे घाटों मुआयना करने में व्यस्त रहे. इन सब के बीच घाटों पर बजने वाले छठ मैया के भक्तिपूर्ण गीतों ने लोगों को श्रद्धा व भक्ति भावना में डुबोये रखा. पर्व की समाप्ति के पश्चात लोगों ने एक दूसरे के बीच प्रसाद बांटे और उन्हें महापर्व की शुभकामनाएं दी. श्रद्धालुओं के उत्साह के आगे फीकी रही मौसम की बेरुखीभारी बारिश के बाद भी कम न हुआ श्रद्धालुओं का उत्साह प्रतिनिधि, अररियाचार दिवसीय छठ महापर्व के दौरान जिला भर में श्रद्धा व भक्ति का माहौल बना रहा. छठ की तैयारियों से लेकर इसके समापन तक श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर था. हालांकि मौसम ने श्रद्धालुओं के इस उत्साह में थोड़ी खलल डालने की कोशिश जरूर की. लेकिन सूर्य देव के प्रति लोगों की श्रद्धा व विश्वास के आगे इसकी एक न चली. दरअसल मंगलवार के दोपहर बाद से ही जिले के मौसम में थोड़ा बदलाव दिख रहा था. आसमान में काले बादल सुबह से ही तैर रहे थे. इसके बाद भी बारिश की उम्मीद लोगों को नहीं थी. इसके ठीक विपरीत दोपहर बाद मौसम ने अपना रुख बदला. संध्या कालीन अर्घ्य में शामिल होने के लिए लोग अभी घाट पर पहुंच ही रहे थे कि बूंदा बूंदी बारिश होने लगी. बारिश की वजह से घाटों पर कुछ देर तक तो अफरातफरी का माहौल रहा. जल्द ही लोग मौसम को लेकर बेपरवाह नजर आने लगे. बाद में बारिश तेज होने के बाद भी लोगों ने श्रद्धा भाव से भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. ज्यादा ठंड पड़ने की आशंका के बाद भी बड़ी संख्या में लोगों ने सुबह के अर्घ्य में श्रद्धा, भक्ति व उत्साहित मन से हिस्सा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें