27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न

उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न फोटो 18 केएसएन 1, 2, 3कैप्शन- देव छठ घाट पर भगवान भास्कर का अराधना करती महिला व्रति व श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, दंड प्रणाम करती महिला व्रती व डाला लेकर जाते व्रति व उनके परिजन. प्रतिनिधि, किशनगंज लोक आस्था का महापर्व छठ सुबह बुधवार को […]

उदीयमान सूर्य के अर्घ्य के साथ छठ महापर्व संपन्न फोटो 18 केएसएन 1, 2, 3कैप्शन- देव छठ घाट पर भगवान भास्कर का अराधना करती महिला व्रति व श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब, दंड प्रणाम करती महिला व्रती व डाला लेकर जाते व्रति व उनके परिजन. प्रतिनिधि, किशनगंज लोक आस्था का महापर्व छठ सुबह बुधवार को सूर्य अराधना के साथ संपन्न हो गया. जिला मुख्यालय में रमजान नदी, डोक व महानंदा नदी पर हजारों महिला व पुरुष व्रतियों ने सूर्य को नदियों और तालाबों में खड़े होकर अर्घ्य अर्पित किया.चार दिवसीय इस अनुष्ठान के चौथे दिन अर्घ्य के बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर पारण किया. छठ पर्व को लेकर पूरा किशनगंज भक्ति में डूबा रहा. शहर के मुहल्लों से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में गांवों से ले छठ घाट तक आकर्षक रूप से सजाया गया था. पूरे इलाके में छठ मइया के पारंपरिक गीत गूंजते रहे. खासकर शहर के बीचों बीच गुजरने वाली एनएच 31 को प्रधान डाक घर से खगड़ा देव घाट पुल के आगे, प्रेम पुल रूईधासा, डे मार्केट-लाइन पाड़ा सड़क, गांधी घाट से चूड़ीपट्टी रोड के अलावा कझिया, केला बागान धरमगंज घाट, गोशाला घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया था. देवघाट, रूईधासा, धोबीपट्टी घाट के पूजा समितियों द्वारा भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित की गई थी. इसके अलावे सभी पूजा समितियों द्वारा आकर्षक रूप से लाइटिंग की व्यवस्था की गई थी. देवघाट में टाउन थानाध्यक्ष आफताब अहमद के अलावे महिला पुलिस अन्य पदाधिकारी व पुलिस बल गश्त करते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें